आत्मनिर्भर हिमाचल जन संकल्प सम्मेलन की तैयारियां तेज, मंत्री ने मैदान में किया निरीक्षण

by

एएम नाथ। मंडी : राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत नेगी ने आज पड्डल मैदान में आयोजित किए जा रहे आत्मनिर्भर हिमाचल जन संकल्प सम्मेलन की तैयारियों का मौके पर जायजा लिया और अधिकारियों को सभी व्यवस्थाओं को समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार के तीन वर्ष के सफल कार्यकाल से जुड़ा महत्वपूर्ण आयोजन है, इसलिए तैयारियों में गति और गुणवत्ता दोनों को प्राथमिकता दी जाए।

मंत्री ने अधिकारियों से आयोजन स्थल पर साफ सफाई, पार्किंग व्यवस्था, लाभार्थियों के लिए बैठने और भोजन की उचित व्यवस्था, मीडिया सेंटर की स्थापना, वीआईपी मूवमेंट, सुरक्षा तथा मेडिकल सुविधा सहित विभिन्न प्रबंधों की विस्तृत जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों और आम लोगों की सुविधा सर्वोपरि होनी चाहिए और किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर हिमाचल जन संकल्प सम्मेलन प्रदेश की नीतियों, उपलब्धियों और विकास की दिशा को जनता के सामने प्रस्तुत करने का महत्वपूर्ण अवसर है। अतः सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ कार्य करें और निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी तैयारियां शत प्रतिशत पूर्ण करें।
उन्होंने आगे कहा कि कार्यक्रम में आने वाले लाभार्थियों मेहमानों के स्वागत में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। पारदर्शिता और बेहतर समन्वय से ही इस आयोजन को उत्कृष्ट और यादगार बनाया जा सकता है।
मंत्री ने मंच निर्माण, विद्युत तथा ध्वनि व्यवस्था सहित अन्य तकनीकी तैयारियों की स्थिति की भी समीक्षा की और मैदान स्तर पर निरंतर मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पड्डल मैदान में मौजूद रहकर तैयारियों की प्रगति का स्वयं निरीक्षण करें और समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग मिलकर एक टीम भावना के साथ कार्य करें जिससे आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।


इस अवसर पर मुख्यमंत्री के ओएसडी रितेश कपरेट, सेवादल प्रमुख एवं औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष अनुराग शर्मा, जल प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष शशि शर्मा, डीजीपी हिमाचल प्रदेश अशोक तिवारी, उपायुक्त अपूर्व देवगन, एसपी साक्षी शर्मा तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

हिमाचल प्रदेश

एनडीआरएफ टीम जिला में 4 से 16 दिसम्बर तक अयोजित करेगी सामुदायिक अभ्यास

ऊना, 24 नवम्बर – प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाओं से बचाव बारे जागरूक करने के लिए 4 से 16 दिसम्बर तक जिला के विभिन्न स्थानों पर 14वीं बटालियन की एनडीआरएफ टीम द्वारा सामुदायिक अभ्यास...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पूर्व विधायक सतपाल रायजादा चुने गए हिमाचल प्रदेश राफ्टिंग एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष

ऊना: हिमाचल प्रदेश राफ्टिंग एसोसिएशन के जनरल हाउस का आयोजन जिला मुख्यालय ऊना में हिमाचल प्रदेश के लगभग 10 जिलो के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जिसमें सभी जिलों के आए डेलिगेट्स ने सर्वसमिति से...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज्ज की दोबारा श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी और श्री केसगढ़ साहिब के जथेदार के रूप में ताजपोशी : पूर्व जत्थेदार ने पहनाई पगड़ी

तख्त श्री केसगढ़ साहिब में शनिवार को आयोजित विशेष सम्मान समारोह में सिख पंथ के भीतर पिछले आठ महीनों से चल रहा विवाद समाप्त हो गया।  इस अवसर पर जत्थेदार कुलदीप सिंह गड़गज्ज को पंथक...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

25 लाख रूपये का पैकेज : पीयूएसएसजीआरसी होशियारपुर के छात्र काव्य गुप्ता ने ऑफ कैंपस प्लेसमेंट में सिस्को कंपनी में प्सेलमेंट की हासिल

होशियारपुर :  स्वामी सर्वानंद गिरी पंजाब यूनिवर्सिटी रिजनल सेंटर (पीयूएसएसजीआरसी) होशियारपुर के विद्यार्थियों ने इस बार बेहतरीन पैकेजेस के साथ प्लेसमेंट हासिल कर जहां अपना भविष्य रोशन किया है वहीं संस्थान का नाम भी...
Translate »
error: Content is protected !!