आदर्श सोशल वेलफेयर सोसायटी के संथापक प्रधान सतीश सोनी ने अपनी बेटी अनंता का जन्म दिन सरकारी स्कूल में मनाया

by

गढशंकर : आदर्श सोशल वेलफेयर सोसायटी पंजाब के संथापक प्रधान सतीश कुमार सोनी ने अपनी बेटी अनंता का जन्म दिन सरकारी एलिमेंट्री स्कूल गांव खानपुर में छोटे बच्चों के साथ केक काटकर मनाया। इस मौके स्कूल बारांपुर के टीचर दिलबाग सिंह , मास्टर सुदेश कुमार कोट, मैडम सोनू रानी चक्क रौता, प्रोफेसर जगदीश रॉय, गुरबख्श सिंह ब्लॉक अध्यक्ष सरोआ और सीमा रानी उपाध्यक्ष ब्लॉक सरोआ आदि ने गरिमामय तरीके से भाग लिया। इस स्कूल के सेंटर हेड टीचर जसवीर सिंह जी ने सोसायटी द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और कहा कि यह शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने में उनके द्वारा किए जा रहे कार्य नीव मजबूत करने में अहम भूमिका निभाने का काम करेगे । गांव के सरपंच अशोक कुमार ने कहा कि बेटी का जन्मदिन छोटे बच्चों के बीच मनाना बहुत अच्छी बात है। एक पहल है, इससे बेटी और बेटे के बीच अलग-अलग सोच में बदलाव में लाभ होगा। . प्रोफेसर जगदीश रॉय ने कहा कि निजी स्कूलों में मातृभाषा पंजाबी को प्राथमिकता न देना हमारी राज्य सरकार की अक्षमता को दर्शाता है। इस अवसर पर सोसाइटी के अध्यक्ष सतीश कुमार सोनी ने कहा कि यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मेरी बेटी का जन्मदिन गांव के सरकारी प्राथमिक विद्यालय में मनाया जा रहा है । मैं स्कूल के मुख्य अध्यापक जसवीर व उनके स्टाफ और गांव के सरपंच अशोक कुमार का बहुत आभारी हूं। मास्टर हरजिंदर राजू और मास्टर दिलबाग सिंह ने अपने गीतों के माध्यम से बालिकाओं की सुरक्षा एवं शिक्षा के बारे में बताया तथा छात्र-छात्राओं को नया मार्गदर्शन देने का प्रयास किया। मेंबर जसप्रीत कौर ने सोसाइटी द्वारा किये जा रहे समाज कल्याण के कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। सोसाइटी के वरिष्ट उप अध्यक्ष लखविंदर कुमार स्टेज का संचालन बहुत पारिपक्कता से किया । इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। और सोसायटी की ओर से खेलों में उपलब्धि हासिल करने वाले बच्चों को को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया और बच्चों को शिक्षा से संबंधित सामग्री भी वितरित की गई। इस अवसर पर मास्टर सुदेश कुमार, मास्टर हरजिंदर सिंह राजू, अशोक कुमार सरपंच, किरण बाला मोरांवाली, गुरबख्श सिंह टोरोवाल, सीमा रानी, मेंबर जसप्रीत कौर, अमरजीत कौर, कुलदीप कौर, राजनदीप कौर, महिंदर कौर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और हेल्पर सुमन और गांव के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
फोटो : अनंता के जन्म दिन मनाते हुए सतीश सोनी व अन्य और स्कूल स्टाफ।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

दिल्ली , पंजाब , हिमाचल प्रदेश

दोषी करार, 10 साल की सजा, 5 लाख रुपये का जुर्माना, अंसारी व अफजाल के चेहरे की हवाइयां उड़ गईं : एमपी एमएलए कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर एक्ट के मामले में

गाजीपुर : गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर एक्ट के मामले में दोषी करार देते हुए दस साल की सजा सुनाई है। साथ ही पांच लाख का जुर्माना भी लगाया...
article-image
पंजाब

गोल्ड मैडलिस्ट डाक्टर खुदकुशी करने के लिए मजबूर न होती…यदि डाक्टर अर्चना शर्मा पर झूठा 302 का पर्चा सियासी दखलअंदाजी से दर्ज न होता: डा. जंग बहादर सिंह राय

गढ़शंकर। आईएमए डाक्टर्स एसोसिएशन गढ़शंकर की अगुआई में डाक्टरों की तरफ से रोष प्रदर्शन कर निजी अस्पतालोंके ओपीडी तथा अन्य सेवाएं ठप रखीं गईं। जिससे मरीजों को भारी मुश्किलों का साहमना करना पड़ा। आई.एम.ए....
article-image
पंजाब

DEO सुखविंदर सिंह ने सरकारी एलीमेंट्री स्कूल मोहनोवाल का किया दौरा

गढ़शंकर,  10 अक्तूबर: आज उप जिला शिक्षा अधिकारी (ऐली.) होशियारपुर सुखविंदर सिंह (स्टेट अवार्डी) ने सरकारी एलीमेंट्री स्कूल मोहनोवाल का दौरा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने ब्लॉक प्राइमरी स्कूल गेम्स 2024-25 में सहयोग...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

सोशल मीडिया पर दोस्ती : महिला से 13 लाख की ठगी, पीड़ित महिला ने साइबर पुलिस थाना धर्मशाला में मामला दर्ज

धर्मशाला :  सोशल मीडिया पर दोस्ती कर जिला चंबा की एक महिला से 13 लाख की ठगी कर डाली और अब ठगी के बारे में पीड़ित महिला ने साइबर पुलिस थाना धर्मशाला में मामला...
Translate »
error: Content is protected !!