आधार कार्ड अपडेट सेंटरों में अतिरिक्त वसूली पर निगरानी रखें सभी एसडीएम : DC मुकेश रेपसवाल

by

जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक में उपायुक्त ने दिए निर्देश

एएम नाथ। चम्बा : उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय के एनआईसी कक्ष में जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला में आधार से संबंधित कार्यों की प्रगति, लंबित मामलों की स्थिति तथा आगामी कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में जिले में आधार नामांकन एवं अद्यतन केंद्रों की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने बताया कि आधार संबंधी कार्यों के लिए वर्तमान में जिला में कुल 43 किट्स एवं 86 टैबलेट्स कार्यरत हैं, जबकि 07 किट्स अनुपयोगी पाई गई हैं। उन्होंने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि शीघ्र ही अनुपयोगी पाई गई किट्स को क्रियाशील किया जाए, ताकि कार्यों को प्रभावी रूप से संपादित किया जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि दुर्गम क्षेत्रों में डाक विभाग एवं बीएसएनएल की किट्स के माध्यम से 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के नामांकन व अद्यतन कार्यों को भी गति दी जाए।
उन्होंने बताया कि प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार जिले में कुल अनुमानित जनसंख्या 5,56,778 के मुकाबले अब तक 6,44,567 आधार तैयार किए जा चुके हैं, जबकि 5 वर्ष की आयु वर्ग के 19,226 बच्चों का आधार बनना शेष है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अस्पतालों, विद्यालयों, टीकाकरण केंद्रों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में वितरित की गई किट्स के माध्यम से विशेष अभियान चलाया जाए, ताकि शत-प्रतिशत आधार कार्ड बनना सुनिश्चित किया जा सके।
उपायुक्त ने विद्यालयों में चल रहे अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट अभियान की समीक्षा करते हुए बताया कि अब तक जिले के 15,445 विद्यार्थियों का बायोमेट्रिक अद्यतन पूर्ण किया जा चुका है तथा 757 विशेष शिविर आयोजित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिले भर में अभी भी 12,516 बच्चों के बायोमेट्रिक अद्यतन लंबित हैं, जिन्हें शीघ्र पूरा किया जाए।
उपायुक्त ने कहा कि अनियमितता, ओवरचार्जिंग एवं फर्जी गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जाए तथा यूआईडीएआई द्वारा निर्धारित शुल्क सूची का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि आधार केंद्रों का औचक निरीक्षण करें तथा आम नागरिकों को आधार दस्तावेजों के अद्यतन के लिए भी जागरूक करें।
उपायुक्त ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि पटवारी और नंबरदारों की सहायता से जिले में 100 बर्ष से अधिक आयु वर्ग के वृद्धजनों को चिन्हित करें और उनके आधार कार्ड अपडेट करना सुनिश्चित बनाएं।
उपायुक्त ने समस्त जिलावासियों से अपील की कि सभी अपने मोबाइल नंबर व ई-मेल आईडी को आधार से लिंक करवाएं और आवश्यकतानुसार अपडेट करवाएं।
बैठक की कार्यवाही का संचालन जिला राजस्व अधिकारी विक्रमजीत सिंह ने किया।
बैठक में उपनिदेशक स्कूल शिक्षा (उच्च) विकास महाजन, यूआईडीएआई तथा पोस्ट ऑफिस के अधिकारी सहित सभी उप-मंडलों के एसडीएम वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

महिला नेशनल फुटबाल चैंपियनशिप : बिहार ने हिमाचल को 5-0 और महाराष्ट्र ने अंडेमान-निकोबार को 25-0 से हराया

हमीरपुर 21 नवंबर। महिलाओं की 28वीं सीनियर नेशनल फुटबाल चैंपियनशिप के ग्रुप-एफ के मुकाबले मंगलवार को यहां अणु स्टेडियम में आरंभ हो गए। इनमें हिमाचल प्रदेश, भारतीय रेलवे, बिहार, अंडमान निकोबार और महाराष्ट्र की...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सुक्खू सरकार का हिंदू विरोधी कारनामा, धार्मिक यात्रा पर लगाया शुल्क : जयराम ठाकुर

अपने इष्ट देव के पास जाने के लिए अब हिंदुओं को देना पड़ रहा है शुल्क औरंगजेब के बाद धर्म कर्म में शुल्क लगाने वाले मुख्यमंत्री बने सुक्खू एएम नाथ। शिमला : शिमला से जारी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

राज्यपाल ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित सम्मेलन में लिया भाग : उच्च शिक्षा का विस्तार और इसकी गुणवत्ता में सुधार से आर्थिक विकास को मिलेगा प्रोत्साहन – शिव प्रताप शुक्ल

एएम नाथ। नई दिल्ली/ शिमला :  राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में आयोजित राज्यपालों के सम्मेलन में विश्वविद्यालयों को अपनी कार्यशैली में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के दिशा-निर्देशों की...
article-image
हिमाचल प्रदेश

प्रायोजन एवं फोस्टर केयर अनुमोदन समिति की बैठक की DC तोरूल एस रवीश ने अध्यक्षता : 15 नए मामले फोस्टर केयर के लिए स्वीकृत किये गए

एएम नाथ। कुल्लू 11 मार्च :   उपायुक्त तोरूल एस रवीश ने आज प्रायोजन एवं फोस्टर केयर अनुमोदन समिति की बैठक की अध्यक्षता की जिसमें आज 15 नए मामले फोस्टर केयर के लिए स्वीकृत किये...
Translate »
error: Content is protected !!