गढ़शंकर : इलाके की मांग को देखते हुए चंडीगढ़ मार्ग पर आधुनिक सुबिधाओ और लेटेस्ट तकनीक से लेस एचडी स्टडीज अकैडमी का शुभारंभ हो गया है। एचडी स्टडीज अकैडमी की एमडी डॉ शम्मी मिन्हास ने बताया कि एचडी स्टडीज अकैडमी में आठवी से दसवीं तक के विधार्थियों को इंग्लिश, गणित और साइंस की कोचिंग क्लासेज शुरू कर दी गई है । इसी तरह ग्यारवी से बारहवीं के नॉन मेडिकल व मेडिकल के विधार्थियों के लिए इंग्लिश , गणित,केमिस्ट्री, फिजिक्स, बायोलॉजी की और ग्यारवी से बारहवीं के कॉमर्स के विधार्थियों के लिए अकाउंट , इकोनॉमिक्स , बिज़नेस स्टडीज की कोचिंग क्लासेज शुरू कर दी गई है। इसके इलावा बीकॉम पी और बीकॉम एच के विधार्थियों के लिए अकाउंट के सभी सब्जेक्ट्स और गणित की कोचिंग क्लासेज शुरू कर दी गई है। उन्होनों बताया सभी सब्जेक्ट्स की कोचिंग के लिए क्वालिफाइड स्टाफ रखा गया है।