आनंद और उत्साह के शिखर पर सम्पन्न हुआ राज्य स्तरीय हरोली उत्सव-2025

by
रोहित जसवाल।  ऊना, 29 अप्रैल. राज्य स्तरीय हरोली उत्सव-2025 मंगलवार को आनंद और उत्साह के शिखर पर सम्पन्न हुआ। समापन समारोह में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने इस सफल आयोजन के लिए सभी आयोजकों को साधुवाद दिया। उन्होंने उत्सव में बढ़चढ़ कर भाग लेकर इसे सफल बनाने के लिए सभी हरोलीवासियों का आभार जताया।
उन्होंने हरोली उत्सव का विरोध कर रहे लोगों से सवाल पूछा कि जब मंडी के शिवरात्रि, चम्बा के मिंजर, कुल्लू के दशहरा जैसे मेलों के आयोजन को लेकर कोई सवाल नहीं है फिर हरोली उत्सव से आखिर किसी को क्यों परेशानी होनी चाहिए। ये जनभावनाओं का उत्सव है। इसमें देश भक्ति की लहर है। राज्यपाल जी ने इसका शुभारंभ करते हुए सामाजिक जागरूकता का बड़ा संदेश दिया है। नशा निवारण की बड़ी अलख यहां से जागी है। आखिर इससे किसी को क्यों आपत्ति है।
उन्होंने हजारों की तादाद में मौजूद लोगों से उत्सव के हर साल आयोजन पर राय शुमारी की जिस पर सारे लोगों ने एक स्वर से इस हर साल आयोजित करने की मांग की बल्कि इसकी अवधि बढ़ाने का भी आग्रह किया।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह उत्सव अगले साल और भी भव्यता और नए कलेवर के साथ आयोजित किया जाएगा।
अपनी माता जी को याद कर भावुक हुए डिप्टी सीएम
अपने संबोधन में उपमुख्यमंत्री अपनी माता जी को याद कर भावुक हो गए। उन्होंने बताया कि आज उनकी माता जी की पुण्यतिथि है। वे उन्हें पहले की हरोली के कठिन जीवन और यहां सुविधाओं के अभाव के बारे में बताती थीं।
आज हरोली की जनता के प्यार और आशीर्वाद से हालात बदले हैं। लगातार भविष्य की उज्ज्वल हरोली के निर्माण हो रहा है। यहां पेयजल और सिंचाई सुविधा पर 500 करोड़ रुपये खर्चे जा रहे हैं। सड़कों-पुलों के अरबों के काम चले हैं। हरोली की जनता के जीवन में सुख सुविधाओं का विस्तार उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
बता दें, अंतिम सांस्कृतिक संध्या का लुत्फ उठाने के लिए हजारों की तादाद में दर्शक-श्रोता कांगड़ में उमड़े थे।
समापन दिवस की सांस्कृतिक संध्या में स्टार गायक गैरी संधू और जसबीर जस्सी के गानों पर श्रोता खूब झूमे। वहीं हिमाचली स्टार गायक नेहा दीक्षित ने अपनी सुमधुर प्रस्तुति से समां बांधा। इसके अलावा भी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति ने उपस्थित जनसमूह को आह्लादित कर दिया।
इस अवसर पर श्री चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन बबलू, राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष कुलदीप धीमान, ऊना के पूर्व विधायक सतपाल रायजादा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रणजीत राणा, अशोक ठाकुर, विनोद बिट्टू, डॉ. आस्था अग्निहोत्री सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

इंद्र दत्त लखनपाल ने पैरवीं स्कूल भवन का किया उदघाटन : मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए, 21 हजार रुपये देने की घोषणा

बड़सर 16 दिसंबर :  विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पैरवीं में लगभग दस लाख रुपये की लागत से निर्मित अतिरिक्त कमरों का उदघाटन किया और इसके बाद स्कूल...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कचरा प्रबंधन के लिए सीसीटीवी कैमरा तथा रेलिंग लगाने के DC मुकेश रेपसवाल ने दिए निर्देश 

ज़िला पर्यावरण योजना के तहत समीक्षा बैठक आयोजित,   सेग्रिगेटेड कूड़े-कचरे की प्रतिशत जानने को लेकर पीसीबी के ज़िला अधिकारियों को सर्वेक्षण के निर्देश एएम नाथ। चंबा :  उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने नगर परिषद चंबा...
हिमाचल प्रदेश

पहाड़ी लहसुन ने लौटाई किसानों के चेहरों की रौनकः कंवर

ऊना – ऊंची पर्वत श्रंखलाओं के बीच छोटी-छोटी उपजाऊ जमीन के काशतकार किसानों के लिए पहाड़ी लहसुन खुशहाली और आशा की एक नई किरण लेकर आया है और हिमाचल प्रदेश में धार्मिक एवं सांस्कृतिक...
article-image
पंजाब

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल धमाई में अभिभावक-शिक्षक मिलनी

गढ़शंकर, 22 अक्टूबर :  शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार एवं प्रधानाचार्या पूनम शर्मा के कुशल नेतृत्व में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धमाई में अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया।  जिसमें विद्यार्थियों की पढ़ाई, खेलों में...
Translate »
error: Content is protected !!