गढ़शंकर: स्थानीय बबर अकाली मोमोरियल खालसा कालेज में प्रिसीपल डा. बलजीत सिंह खहिरा के नेतृत्व में एमएचआरडी के तहत आन लाईन र्कोसज के लिए सवैअम अैनीपीटेल लोकल चैप्टर स्थापित किया गया। यह जानकारी देते हुए कालेज के प्रिसीपल डा. बलजीत सिंह खहिरा ने बताया कि अैनीपीटेल् लोकल चैप्टर स्थापित किए जाने से विधार्थी देश के आईआईटी(मुंबई, गुहाटी, कानपुर, खडग़पुर, मदरास व रूडक़ी) और आईआईएस बंगलौर से संबंधित आनलाईन मध्याम दुारा विभिन्न विषयों के 4,8 व 12 सप्ताह के र्कोसों में विना फीस दिए दाखिला ले सकते है। उन्होंने बताया कि नामात्र फीस देकर आनलाईन परक्षिा देकर विधार्थी सर्टीफिकेट ले सकते है। उन्होने बताया कि विधार्थियों को आईआईटी व आईआईएस के अध्यापक आनलाईन लैकचर देगें। उन्होंने कहा कि कालेज में प्रो. गुरप्रीत सिंह कलसी कार्मस विभाग को अैनीपीटेल का कोआर्डीनेटर लगाया गया है। उनसे विधार्थी विस्तार में जानकारी ले सकते है।
आनलाईन र्कोसज के लिए खालसा कालेज में स्थापित किया अैनीपेटेल लोकल चैप्टर
Feb 12, 2021