भट्टियात विधानसभा से एकत्रित राहत सामग्री मंडी जिला के आपदा प्रभावित परिवारों की सहायता हेतु रवाना
एएम नाथ। चम्बा : भारतीय जनता पार्टी जिला चम्बा द्वारा पूर्व विधायक एवं पूर्व मुख्य सचेतक विक्रम सिंह जरियाल के नेतृत्व में भट्टियात विधानसभा से एकत्रित राहत सामग्री से भरी गाड़ी को मंडी जिला के आपदा प्रभावित परिवारों की सहायता हेतु रवाना किया गया।
पूर्व विधायक एवं पूर्व मुख्य सचेतक विक्रम सिंह जरियाल ने कहा कि यह केवल सामग्री नहीं, बल्कि संवेदना, सहयोग और सेवा की भावना है, जो संकट की इस घड़ी में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अपने कर्तव्य के रूप में निभाई है।
भाजपा भट्टियात हर पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है।
मैं सभी से आग्रह करता हूँ कि आप भी आगे आएं और जरूरतमंदों की सहायता में सहभागी बनें। सेवा ही संगठन है।