आप के विधायक रोड़ी ने अपने घर के समक्ष किया नजायज कबजा : वेदी
विधायक रोड़ी ने कहा कोई कबजा नहीं किया सिर्फ घर के आगे पड़े गड्डे भरे
गढ़शंकर: अकाली दल बादल दुारा गत दिनों बंगा चौक पर रोष प्रर्दशन करने के बाद वहां पर पड़ी गंदगी को आम आदमी पार्टी के कार्याकर्ताओं दाुरा सफाई करने की खबरें छपने के बाद आज अकाली दल बादल के यूथ विंग के नेता हरप्रीत सिंह रिंकू वेदी का दर्द उस समय झलका जब हरप्रीत सिंह ङ्क्षरंके वेदी ने एक वीडियों कलिप बनाकर वायरल की और आरोप सीधे आम आदमी पार्टी के विधायक जय कृष्ण सिंह रोड़ी पर लगा दिए कि विधायक रोड़ी ने अपने घर के आगे नजायज कबजा किया हुया है। हालांकि पहले यूथ अकाली दल के किसी नेता को यह कबजा दिखाई नहीं दिया और अव अचानक से बंगा चौक की घटना के बाद नजायज कबजे की बात उठाई जाने लगी।
हरप्रीत सिंह रिंके वेदी ने वीडियों में साफ कहा कि आम आदमी पार्टी के विधायक जय कृष्ण ङ्क्षसंह रोड़ी ने गढ़शंकर श्री अनंदपुर साहिब रोड़ पर बबर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज के निकट अपने घर के आगे काफी जगह पर अवैध कबजा कर रखा है। उधर विधायक जय कृष्ण सिंह रोड़ी ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा के मैने कोई नजायज कबजा नहीं किया। सिर्फ घर के आगे सडक़ पर गड्डों को ही भरा है।
वीडीओ में हरप्रीत सिंह रिंकू वेदी : आम आदमी पार्टी के विधायक जय कृष्ण सिंह रोड़ी ने प्रशासन से मिलीभुगत से घर के आगे नजायज कबजा कर रखा है और कभी भी कोई हादसा हो सकता है। उन्होंने कहा कि कि बर्करज को सफाई ज्यादा पसंद है तो अव क्या आम आदमी पार्टी के बर्करज अव अपने विधायक जय कृष्ण सिंह रोड़ी दुारा अपने घर के समक्ष कबजे को हटाएगे। अगर नहीं हटाएगे तो यूथ अकाली दल के कार्याकर्ता संघर्ष का रास्ता अखितयार करेगा।
पीडल्यूडी के एसडीओ वरिंद्र सिंह: मुझे पता नहीं है कल चैक करवाएगे अगर नजायज कबजा हुया तो हटा दिया जाएगा।