*इस अवसर पर स. रसूलपुरी ने कहा कि लोहड़ी का त्यौहार एक सार्वभौमिक त्यौहार है और इसे मिलजुल कर मनाना चाहिए।
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा ; कस्बा चब्बेवाल में माता चिंत कौर ट्रस्ट के अध्यक्ष व आप नेता सरपंच कुलविंदर सिंह रसूलपुरी की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लोहड़ी बहुत खुशी से मनाई तथा छोटे बच्चों को मूंगफली व रेडिया वितरण की इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोहड़ी का त्यौहार सभी के लिए बड़ी खुशी का दिन है। यह त्यौहार सभी को मिलजुल कर मनाना चाहिए, जिससे भाईचारा बढ़ता है। इस अवसर पर
कुलविंदर सिंह रहली कुलविंदर सिंह खैरड अच्छरवाल ,संतोख सिंह सरहाला, हरजिंदर सिंह रसूल पुरी, बंटी खानपुर सतविंदर सिंह, नवदीप सिंह, हरबंस कौर, पूर्व सरपंच भाणा कुलवंत कौर, ज्ञान सिंह, भविंदर सिंह रणजीत कौर, पुष्पा देवी, हरबंस कौर कुलविंदर कौर, गुरप्रीत सिंह आदि उपस्थित थे।