आप में आए और सोचा था कि सरकार आने के पश्चात ऐसा नहीं होगा ,लेकिन मामला वहीं अटका हुआ, अब भी इस मामले में राजनीति ही हो रही : कुंवर विजय प्रताप

by

फरीदकोट :   फरीदकोट बेअदबी कांड से जुड़े बेहबल कला व कोटकपूरा गोली कांड में आज अदालत में सुनवाई हुई। अब 5 फरवरी को इस मामले में सुनवाई होगी। कोटकपूरा गोलीकांड में आरोपित सुखबीर सिंह बादल के वकील पेश हुए थे।   बेअदबी मामलों से जुड़े कोटकपूरा व बहिबल कलां गोलीकांड की सुनवाई के दौरान आप विधायक एवं पूर्व पुलिस अधिकारी कुंवर विजय प्रताप सिंह फरीदकोट पहुंचे।   इस दौरान उन्होंने कहा कि उनका सरकार के साथ कोई विरोध नहीं है बल्कि वे उक्त मामलों में इंसाफ दिला कर लोगों में पार्टी को मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं।

इस दौरान बात करते हुए कुंवर विजय प्रताप सिंह ने कहा कि इस मसले का राजनैतिक बना दिया गया था। जिसके चलते इंसाफ की उम्मीद नहीं थी।  इसी कारण वे आप में आए और सोचा था कि सरकार आने के पश्चात ऐसा नहीं होगा लेकिन मामला वहीं अटका हुआ है। अब भी इस मामले में राजनीति ही हो रही है।

उन्होंने एक बार फिर सरकार को घेरते हुए कहा कि इंसाफ मोर्चे से सहमति बना कर उसे समाप्त करवा दिया गया तथा पहले की तरह ही इस मामले पर राजनीति हो रही है। लेकिन वे मुद्दे की राजनीति करते हैं और 2021 में जिस स्टैंड पर थे।  इस मुद्दे को लेकर आज भी उनका वहीं स्टैंड है। प्रताप ने यह भी कहा कि या तो यह कि दिया जाए कि बेअदबी हुई ही नहीं और न ही गोलीकांड हुआ या फिर इस मामले में इंसाफ दिलाया जाए।

उन्होंने कहा कि वे पहले भी कह चुके हैं कि इस मामले को राजनीति से दूर रखा जाए परन्तु ऐसा नहीं हो रहा है। इसलिए अब कानूनी और राजनैतिक दोनों पक्षों से लड़ाई लड़ी जाएगी। इसे एक जंग की तरह लड़ा जाएगा।  पार्टी से विरोध के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उनका सरकार व पार्टी के साथ कोई विरोध नहीं है लेकिन यदि हम लोगों को इंसाफ देंगे तो पार्टी मजबूत होगी।  ऐसा करके हम लेागों में मजबूत होंगे। उन्होंने कहा कि 14 अक्टूबर 2022 को उन्होंने घोषणा की थी कि इसमें इंसाफ नहीं मिल सकता। क्योंकि पहले वे पुलिस अधिकारी था और अब वकील हैं और इस मामले को लेकर जो कार्रवाई चल रही है। उससे स्पष्ट हो रहा है कि इंसाफ नहीं मिल सकता।

‘गुरु गोबिंद सिंह जी की अदालत में होगा इंसाफ’  :  कुंवर प्रताप ने कहा कि इंसाफ गुरु गोबिंद सिंह जी की अदालत में होगा। लेकिन हमें प्रयासरत रहना चाहिए ताकि जनता को लगे की हम प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए मैं अधिकारियों व मुख्यमंत्री से मिल चुका हूं और विधानसभा में भी मुद्दे को उठा चुका हूं। मैंने जो एक्स पर लिखा वह सच्चाई है।

उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में साधू सिंह के साथ डील करने की कोशिश की गई और उन्हें मनाने का प्रयास किया गया। परन्तु वे नहीं माने। वे कानूनी तौर पर अदालत की सहायता करेंगे और यही मकसद कि इस मामले में इंसाफ मिले।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

सिद्धू मूसेवाला का पिस्टल और दो मोबाइल कोर्ट से वापिस परिवार को मिल गए : जब तक कत्ल केस चल रहा, मोबाइल और पिस्टल को बेच नहीं सकते, पिस्टल और मोबाइल का रंग भी नहीं बदला जाएगा

चंडीगढ़ : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के मर्डर के एक साल बाद परिवार को सिद्धू मूसेवाला का पिस्टल और दो मोबाइल कोर्ट से वापिस मिल गए है। हालांकि उन्हें कोर्ट में हर पेशी पर...
article-image
पंजाब , समाचार

विधायक अंगद सैनी की टिकट कटने के पीछे प्रियंका गांधी, काग्रेस छोड़ पंजाब लोक काग्रेस में गए सतवीर को काग्रेस की टिकट

नवांशहर। काग्रेस दुारा पंजाब की आठ सीटों पर घोषणा के नवांशहर के विधायक अंगद सैनी की टिकट कट गई है। जिसके बाद अंगद सैनी सीधे तौर पर अव निर्दलीय चुनावी मैदान में उतर रहे...
article-image
पंजाब

फिरोजपुर से शेर सिंह घुबाया कांग्रेस के उम्मीदवार : शेर सिंह घुबाया ने 2014 में कांग्रेस के सुनील जाखड़ को हराया था

नई दिल्ली, 07 मई । पंजाब के फिरोजपुर संसदीय क्षेत्र से शेर सिंह घुबाया कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा चुनाव के लिए फिरोजपुर संसदीय क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार के...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

भव्य शोभा यात्रा : नंगल मे भगवान वाल्मिकि जी के प्रकटोत्सव पर भव्य शोभा यात्रा से होगा पूरा शहर भकित्म्य

नंगल : भग्वान् वाल्मिकि जी के प्रकटोत्सव के उपलक्ष मे दिनांक 8-10-22 कल दोपहर 3 बजे भव्य शोभा यात्रा पूरे शहर में निकाली जाएगी। यह भव्य शोभा यात्रा भगवान बाल्मीकि मंदिर नजदीक राम मंदिर...
Translate »
error: Content is protected !!