आप विधायकों के बयान दर्ज : अंगुराल बोले केंद्रीय मंत्री के जरिए हुई खरीदने की कोशिश, दो वकीलों ने संपर्क किया

by

चंडीगढ़ : पंजाब में आम आदमी पार्टी के दो विधायकों ने भाजपा के ऑपरेशन लोटस से जुड़े मामले में सोमवार को मोहाली विजिलेंस दफ्तर पहुंचकर अपने बयान दर्ज कराए। इनमें जालंधर वेस्ट के एमएलए शीतल अंगुराल और जालंधर सेंट्रल के एमएलए रमन अरोड़ा शामिल हैं। बयान दर्ज करवाकर मोहाली विजिलेंस दफ्तर से बाहर निकलने के बाद अंगुराल ने दावा किया कि इस खेल में हिमाचल से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर शामिल हैं। इससे पहले अंगुराल इसी मामले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का नाम ले चुके हैं। दोनों एमएलए ने कहा कि पंजाब एवं हरियाणा हाइकोर्ट के दो वकीलों ने उनसे संपर्क किया और बीजेपी में शामिल होने पर 25-25 करोड़ रुपए दिलाने का ऑफर दिया। अंगुराल और अरोड़ा ने उन एडवोकेट के नाम नहीं बताए जिन्होंने उनसे संपर्क किया था। अरोड़ा ने विजिलेंस अफसरों को वह नंबर दे दिया, जिससे उन्हें कॉल आई थी।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, वित्तमंत्री हरपाल चीमा और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल आरोप लगा चुके हैं कि भाजपा पंजाब में उसके विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है। इन नेताओं ने दावा किया था कि खुद आप विधायकों ने बताया है कि उन्हें आप छोड़कर भाजपा जॉइन करने के बदले में 25-25 करोड़ रुपए ऑफर किए जा रहे हैं।
विधायकों के आरोपों के बाद पंजाब सरकार ने मामले की जांच पंजाब विजिलेंस ब्यूरो को सौंप दी। विजिलेंस ब्यूरो ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए इसकी इन्वेस्टिगेशन के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाई है। सोमवार को आप के दोनों विधायकों ने इसी स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम के सामने अपने बयान दर्ज कराए।
मोहाली विजिलेंस ऑफिस में बयान दर्ज कराने के बाद बाहर निकले शीतल अंगुराल ने कहा कि उनसे दो लोगों ने संपर्क किया। दोनों ने खुद को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का एडवोकेट बताया। दोनों ने खुद को भाजपा के संपर्क में बताया और कहा कि वह उन्हें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से मिलवाएंगे। उसके बाद बाबू अमित शाह से मिलवाया जाएगा। भाजपा में आने पर उन्हें 25 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।
अंगुराल ने स्वीकार किया कि उनकी अनुराग ठाकुर से सीधी कोई बात नहीं हुई और उनसे संपर्क करने वाले शख्स ने ही अनुराग ठाकुर का नाम लिया था। आप विधायक शीतल अंगुराल ने कहा कि जिन दलालों ने उनसे संपर्क किया, उनकी ऑडियो उनके पास है। उन्होंने ऑडियो और बातचीत के सारे सुबूत स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम को सौंप दिए हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या कोई वीडियो भी है? अंगुराल ने कहा कि सुखना लेक के पास जहां उनकी मुलाकात हुई, वहां सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। विजिलेंस टीम खुद उन कैमरों की फुटेज कलेक्ट करेगी।
अंगुराल ने कहा कि विजिलेंस अफसर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट बार काउंसिल से दलाल बने वकीलों का डाटा लेने की कोशिश कर रहे हैं। यह पूछे जाने पर कि कहीं वकील फर्जी तो नहीं थे? उन्होंने कहा कि विजिलेंस जांच में सब सामने आ जाएगा।
जालंधर सेंट्रल के एमएलए रमन अरोड़ा ने कहा कि उनसे संपर्क करने वाले शख्स ने भाजपा के किसी नेता वगैरह का नाम नहीं लिया। अरोड़ा ने किसी केंद्रीय मंत्री का नाम लिए बगैर कहा कि उन्हें आरएसएस के एक बड़े पदाधिकारी खरीदने की कोशिश कर रहे थे।
अंगुराल ने कहा कि ऑपरेशन लोटस के जरिये भाजपा पंजाब का माहौल खराब करना चाहती थी लेकिन आप विधायकों ने भाजपा नेताओं को मुंहतोड़ जवाब दिया। के विधायक बिकाऊ नहीं है जिन्हें कोई भी खरीद लेगा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

Alka Meena, IPS: Driving Ethical

Chandigarh/Hoshiarpur : Daljeet Ajnoha , Jan.29 : Under the dynamic leadership of DGP Gaurav Yadav, Punjab Police is witnessing a paradigm shift towards ethical policing, modernization, and public trust-building. At the forefront of this transformation...
article-image
पंजाब

मनीष तिवारी ने धनास कॉलोनी स्थित स्माल फ्लैट्स कांप्लेक्स को ओपन एयर जिम्नेजियम किया समर्पित

चंडीगढ़ : श्री आनंदपुर साहिब से ऐसे सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी द्वारा धनास कॉलोनी स्थित स्मॉल फ्लैट कंपलेक्स की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की अपील पर उन्हें 5 लाख रुपये की लागत...
article-image
पंजाब , हरियाणा

चंडीगढ़ के मुद्दों को हल करने के लिए 5 साल और मांगने पर तिवारी ने नड्डा को घेरा 

चंडीगढ़, 11 मई: वरिष्ठ कांग्रेस नेता और चंडीगढ़ संसदीय सीट से इंडिया गठबंधन के सांझा उम्मीदवार मनीष तिवारी ने मौजूदा सांसद और भाजपा नेता किरण खेर की यह कहने के लिए सराहना की है...
article-image
पंजाब

भारतीय इन्कलाबी मार्क्सवादी पार्टी का जन जागरूकता अभियान जारी

गढ़शंकर : ग्राम सतनौर में भारतीय इन्कलाबी मार्क्सवादी पार्टी द्वारा शुरू किए गए जन जागरूकता अभियान के तहत मनूवाद विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं ग्रामीण...
Translate »
error: Content is protected !!