अमृतसर। आम आदमी पार्टी की विधायक का करीबी अब एक पिस्तौल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस ने विधायक के करीबी को विक्रमजीत सिंह को 912 ग्राम हेरोइन सहित काबू कर लिया था।
थाना गेट हकीमां के एएसआई अश्वनी कुमार ने पकड़े गए आरोपित की पहचान छेहरटा स्थित काले घनुपुर गांव निवासी कुलविंदर सिंह उर्फ काका के रूप में बताई है। जांच में सामने आया है कि कुलविंदर सिंह आप विधायक के करीबी व पार्षद सुरजीत कौर के देवर बिक्रम जीत सिंह से हेरोइन खरीद कर आगे सप्लाई करता था।
बता दें पुलिस इस मामले में गुरु नानक पुरा निवासी बिक्रमजीत सिंह उर्फ बिक्का और गुरु नानक पुरा निवासी सतबीर सिंह को 912 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर चुकी है।