आप सरकार में खनन विभाग व खनन माफिया में गठबंधन खतरनाक : निमिषा मेहता

by

गढ़शंकर, 1 सितंबर: गढ़शंकर भाजपा हल्का इंचार्ज निमिषा मेहता ने कहा कि गुरुवार को खनन विभाग होशियारपुर के एक्सईएन व दसूहा उपमंडल के एसडीओ को विजिलेंस टीम द्वारा 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस मामले के बाद स्पष्ट हो गया है कि आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के पंजाब में रिश्वत खत्म करने के ऐलान झूठे है जबकि राज्य में शरेआम रिश्वत का आदान प्रदान किया जा रहा है। भाजपा नेता निमिषा मेहता ने कहा कि खनन विभाग के मंत्री मीत हेयर को बताना चाहिए कि गढ़शंकर में खनन की जाली पर्चियां जो उनकी पार्टी के एक मगरमच्छ के दफ्तर में छापी गई थी उसे अभी तक पकड़ा क्यो नही गया। उन्होंने कहा कि रिश्वत लेने वाले अधिकारियों के साथ साथ अवैध खनन कराने वाले लोगों को भी पकड़ा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह 6 महीने से गढ़शंकर इलाके में हो रहे अवैध खनन का खुलासा मीडिया को साथ लेकर कर रही है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन माफिया पर खनन विभाग के अधिकारी करवाई इस लिए नही कर रहे क्योंकि खनन माफिया के लोगों पर हल्का विधायक का हाथ है इसलिए विभाग के अधिकारी अवैध खनन वाली जगह पर जाने से गुरेज कर रहे हैं जबकि वहां पर 15 से 20 फिट गहरी खुदाई की गई है जो विभाग के नियमों के विपरीत है। उन्होंने कहा कि खनन माफिया के लोग सरकारी कार्यक्रमों में शरेआम विधायक के साथ घूमते नजर आते हैं और विधायक उनसे कोई नाता नही होने का दावे करते रहे हैं। भाजपा नेता निमिषा मेहता ने कहा कि यही पर खनन विभाग की जाली पर्चियां छपवा कर आसपास के इलाके में लगे स्टोन क्रशर चालकों को वेची गई थी जिनमे से कुछ पर्चियां पकड़ी जाने पर क्रेशर चालको के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किए गए थे जिसके खुलासा उन्होंने ही किया था। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अब तक 36 क्रेशरों पर मुकदमा दर्ज किया जा चूका है लेकिन पुलिस जाली पर्चियां छपवा कर क्रेशर चालकों को बेचने वाले लोगों को पकड पाने में नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि जाली पर्चियां के सहारे सरकारी खजाने के साथ बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी कर नुकसान पहुंचाया गया है और पुलिस सत्ताधारी पार्टी के नेताओं को बचाने के लिए कडी कारवाई करने का नाटक कर रही है ताकि उन्हें बचाया जा सके। निमिषा मेहता ने गढ़शंकर इलाके के लोगो को खनन माफिया से सचेत रहने के लिए कहा कि वह उनके नाम पर मंजूरी प्राप्त कर उसका दुरूपयोग करते हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

Students of Vidya Mandir School

(Hoshiarpur girls bring glory to the district; felicitated by MLA Brahm Shankar Jimpa and other dignitaries) Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/Oct.6 : Meenakshi and Diksha, students of Vidya Mandir Senior Secondary Model School, Hoshiarpur, along with Tamanna...
article-image
पंजाब , समाचार

आम के हरे भरे 80 वर्ष पुराने पेड़, विश्व पर्यावरण दिवस पर कटे, डिप्टी कमिश्नर द्वारा जारी आदेश अनुसार आम के हरे भरे पेड़ को काटना जुर्म।

माहिलपुर – एक तरफ पूरी दुनिया कोरोना सक्रमण बीमारी के कारण सहमी हुई है और इससे लोगों को बचाने के सरकारों को लॉक डाउन व कर्फ्यू लगाना पड़ गया था और इस खतरनाक बीमारी...
article-image
पंजाब

8 गिरफ्तार – आपत्तिजनक वीडियो बना करते थे ब्लैकमेल : हनी ट्रैप कर पैसे ऐंठने वाले गिरोह का भंडाफोड़

श्री मुक्तसर साहिब। जिला पुलिस ने हनी ट्रैप के जरिए पैसे ऐंठने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए आठ आरोपितों को नामजद कर छह को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपितों में दो महिलाएं...
article-image
पंजाब

एमए हिंदी सेमेस्टर 2 और 4 के नतीजे शानदार

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ द्वारा घोषित नतीजों में श्री गुरु गोबिंद सिंह खालसा कॉलेज माहिलपुर में चल रहे एमए हिंदी 2 और 4 कोर्स के नतीजे शानदार रहे हैं। इस बारे में...
Translate »
error: Content is protected !!