आप सरकार में खनन विभाग व खनन माफिया में गठबंधन खतरनाक : निमिषा मेहता

by

गढ़शंकर, 1 सितंबर: गढ़शंकर भाजपा हल्का इंचार्ज निमिषा मेहता ने कहा कि गुरुवार को खनन विभाग होशियारपुर के एक्सईएन व दसूहा उपमंडल के एसडीओ को विजिलेंस टीम द्वारा 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस मामले के बाद स्पष्ट हो गया है कि आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के पंजाब में रिश्वत खत्म करने के ऐलान झूठे है जबकि राज्य में शरेआम रिश्वत का आदान प्रदान किया जा रहा है। भाजपा नेता निमिषा मेहता ने कहा कि खनन विभाग के मंत्री मीत हेयर को बताना चाहिए कि गढ़शंकर में खनन की जाली पर्चियां जो उनकी पार्टी के एक मगरमच्छ के दफ्तर में छापी गई थी उसे अभी तक पकड़ा क्यो नही गया। उन्होंने कहा कि रिश्वत लेने वाले अधिकारियों के साथ साथ अवैध खनन कराने वाले लोगों को भी पकड़ा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह 6 महीने से गढ़शंकर इलाके में हो रहे अवैध खनन का खुलासा मीडिया को साथ लेकर कर रही है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन माफिया पर खनन विभाग के अधिकारी करवाई इस लिए नही कर रहे क्योंकि खनन माफिया के लोगों पर हल्का विधायक का हाथ है इसलिए विभाग के अधिकारी अवैध खनन वाली जगह पर जाने से गुरेज कर रहे हैं जबकि वहां पर 15 से 20 फिट गहरी खुदाई की गई है जो विभाग के नियमों के विपरीत है। उन्होंने कहा कि खनन माफिया के लोग सरकारी कार्यक्रमों में शरेआम विधायक के साथ घूमते नजर आते हैं और विधायक उनसे कोई नाता नही होने का दावे करते रहे हैं। भाजपा नेता निमिषा मेहता ने कहा कि यही पर खनन विभाग की जाली पर्चियां छपवा कर आसपास के इलाके में लगे स्टोन क्रशर चालकों को वेची गई थी जिनमे से कुछ पर्चियां पकड़ी जाने पर क्रेशर चालको के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किए गए थे जिसके खुलासा उन्होंने ही किया था। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अब तक 36 क्रेशरों पर मुकदमा दर्ज किया जा चूका है लेकिन पुलिस जाली पर्चियां छपवा कर क्रेशर चालकों को बेचने वाले लोगों को पकड पाने में नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि जाली पर्चियां के सहारे सरकारी खजाने के साथ बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी कर नुकसान पहुंचाया गया है और पुलिस सत्ताधारी पार्टी के नेताओं को बचाने के लिए कडी कारवाई करने का नाटक कर रही है ताकि उन्हें बचाया जा सके। निमिषा मेहता ने गढ़शंकर इलाके के लोगो को खनन माफिया से सचेत रहने के लिए कहा कि वह उनके नाम पर मंजूरी प्राप्त कर उसका दुरूपयोग करते हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

ग्रिफ्तारी का डर :पूर्व कांग्रेसी मंत्री भारत भूषण आशू पहुंचे हाईकोर्ट

चंडीगढ़ : टेंडर घोटाले को लेकर पंजाब के पूर्व कांग्रेसी मंत्री भारत भूषण आशू कभी भी गिरफ्तार किए जा सकते हैं। अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए भारत भूषण आशू पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट...
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

आईटीआई ऊना में साक्षात्कार 14 मार्च को : मैसर्ज़ एकता एन्टरप्राइज़िज गुरूग्राम द्वारा लिवगार्ड बैट्रीज प्राइवेट लिमिटेड मुबारिकपुर, परवाणु व सोलन हेतू

ऊना, 10 मार्च – मैसर्ज़ एकता एन्टरप्राइज़िज गुरूग्राम द्वारा लिवगार्ड बैट्रीज प्राइवेट लिमिटेड मुबारिकपुर, परवाणु व सोलन हेतू कैम्पस साक्षात्कार 14 मार्च को प्रातः 9 बजे आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए आईटीआई...
article-image
पंजाब

रयात-बाहरा ग्रुप के सैनेर्जी-3 कार्यक्रम में डिप्टी स्पीकर पंजाब विधान सभा जय कृष्ण सिंह रौड़ी ने की मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत : संयुक्त प्रयास से ही खत्म होगा नशे का नासूर: जय कृष्ण सिंह रौड़ी

विधायक शाम चौरासी डा. रवजोत सिंह विशेष मेहमान के तौर पर हुए शामिल, नशे के खिलाफ जागरुकता के अंतर्गत करवाए कार्यक्रम में जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों ने आवाज की बुलंद होशियारपुर, 22 नवंबर:...
article-image
पंजाब

पंजाब के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी को लेकर सनसनीखेज खुलासा!

लुधियाना :  एक स्कूल को बम से उड़ाने की मिली धमकी से आज सनसनी फैल गई। इसके बाद स्कूल प्रबंधन के साथ-साथ पुलिस प्रशासन में भी भगदड़ मच गई। इसी के चलते स्कूल में...
Translate »
error: Content is protected !!