आप सरकार में खनन विभाग व खनन माफिया में गठबंधन खतरनाक : निमिषा मेहता

by

गढ़शंकर, 1 सितंबर: गढ़शंकर भाजपा हल्का इंचार्ज निमिषा मेहता ने कहा कि गुरुवार को खनन विभाग होशियारपुर के एक्सईएन व दसूहा उपमंडल के एसडीओ को विजिलेंस टीम द्वारा 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस मामले के बाद स्पष्ट हो गया है कि आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के पंजाब में रिश्वत खत्म करने के ऐलान झूठे है जबकि राज्य में शरेआम रिश्वत का आदान प्रदान किया जा रहा है। भाजपा नेता निमिषा मेहता ने कहा कि खनन विभाग के मंत्री मीत हेयर को बताना चाहिए कि गढ़शंकर में खनन की जाली पर्चियां जो उनकी पार्टी के एक मगरमच्छ के दफ्तर में छापी गई थी उसे अभी तक पकड़ा क्यो नही गया। उन्होंने कहा कि रिश्वत लेने वाले अधिकारियों के साथ साथ अवैध खनन कराने वाले लोगों को भी पकड़ा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह 6 महीने से गढ़शंकर इलाके में हो रहे अवैध खनन का खुलासा मीडिया को साथ लेकर कर रही है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन माफिया पर खनन विभाग के अधिकारी करवाई इस लिए नही कर रहे क्योंकि खनन माफिया के लोगों पर हल्का विधायक का हाथ है इसलिए विभाग के अधिकारी अवैध खनन वाली जगह पर जाने से गुरेज कर रहे हैं जबकि वहां पर 15 से 20 फिट गहरी खुदाई की गई है जो विभाग के नियमों के विपरीत है। उन्होंने कहा कि खनन माफिया के लोग सरकारी कार्यक्रमों में शरेआम विधायक के साथ घूमते नजर आते हैं और विधायक उनसे कोई नाता नही होने का दावे करते रहे हैं। भाजपा नेता निमिषा मेहता ने कहा कि यही पर खनन विभाग की जाली पर्चियां छपवा कर आसपास के इलाके में लगे स्टोन क्रशर चालकों को वेची गई थी जिनमे से कुछ पर्चियां पकड़ी जाने पर क्रेशर चालको के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किए गए थे जिसके खुलासा उन्होंने ही किया था। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अब तक 36 क्रेशरों पर मुकदमा दर्ज किया जा चूका है लेकिन पुलिस जाली पर्चियां छपवा कर क्रेशर चालकों को बेचने वाले लोगों को पकड पाने में नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि जाली पर्चियां के सहारे सरकारी खजाने के साथ बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी कर नुकसान पहुंचाया गया है और पुलिस सत्ताधारी पार्टी के नेताओं को बचाने के लिए कडी कारवाई करने का नाटक कर रही है ताकि उन्हें बचाया जा सके। निमिषा मेहता ने गढ़शंकर इलाके के लोगो को खनन माफिया से सचेत रहने के लिए कहा कि वह उनके नाम पर मंजूरी प्राप्त कर उसका दुरूपयोग करते हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

डीएवी कालेज गढ़शंकर में बचत खाता संबंधी सेमिनार आयोजित

गढ़शंकर, 26 सितम्बर: सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया गढ़शंकर द्वारा डीएवी कालेज फॉर गर्ल्स गढ़शंकर में बचत खाता खुलवाने संबंधी सेमिनार आयोजित किया गया। इस दौरान शाखा प्रबंधक मैडम दीपा रंजन ने छात्राओं से बचत...
article-image
पंजाब

गांव कोट से बारापुर तक तीन किलोमीटर सडक़ में पड़े गड्डों को बारापुर निवासियों ने खुद मिट्टी व वैटमैकस डाल कर भरा : सरकार व प्रशासन दुारा सडक़ की रिपेयर ना करने से थे खफा

गढ़शंकर।  गांव कोट से बारापुर तक की तीन किलोमीटर सडक़ में पड़े गड्डों से परेशान होकर आज गांव वासियों ने पंचायत की अगुआई में गांव कोट से बारापुर की तीन किलोमीटर सडक़ में पड़े...
article-image
पंजाब

फूड स्टालों सहित अन्य स्थानों से लिए खाद्य पदार्थों के 12 सैंपल : बस स्टैंड पर पर बड़ी मात्रा में एक्सपायर कोल्ड ड्रिंक जब्त कर करवाई नष्ट

होशियारपुर, 20 फरवरी: डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल के निर्देशों पर जिले में लोगों को मिलावट मुक्त खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने के लिए जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. लखवीर सिंह ने होशियारपुर ने आज बस स्टैंड...
article-image
पंजाब

263 ग्राम नशीले पदार्थ सहित युवक गिरफ्तार 

गढ़शंकर, 10 अक्तूबर : जिला पुलिस प्रमुख सरताज सिंह चाहल के निर्देश पर सरबजीत सिंह बाहिया एसपी व डीएसपी गढ़शंकर दलजीत सिंह खख नेतृत्व में नशों खिलाफ आरंभ की मुहिम तहत एसएचओ गढ़शंकर इंस्पेक्टर...
Translate »
error: Content is protected !!