गढ़शंकर- गढ़शंकर से भाजपा की हलका प्रभारी निमिशा मेहता ने आम आदमी पार्टी सरकार के राज्य में 12 हजार सरकारी स्कूलों के उद्घाटन अभियान पर सीधा हमला बोलते हुए कहा है कि पंजाब सरकार सरकारी स्कूलों में शिक्षा क्रांति नहीं बल्कि उद्घाटन क्रांति लाने की कोशिश कर रही है।
निमिषा मेहता ने कहा कि भारत की मोदी सरकार स्कूलों में मरम्मत व निर्माण, स्कूल फर्नीचर की रंगाई-पुताई समेत तमाम कार्यों के लिए हर साल भरपूर धनराशि जारी करती है और ये रोजमर्रा के काम पहले भी होते रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार के नेता उद्घाटन की कैंची उठाने से पहले पंजाब के लोगों को बताएं कि उसी मोदी सरकार द्वारा भेजे गए पैसों से कई प्रोजेक्ट पूरे हुए हैं, जिसके खिलाफ वे दिन-रात लोगों के मन में जहर घोल रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार द्वारा स्कूलों को जारी की गई राज्य निधि प्रति स्कूल 1,500 रुपये, 1,800 रुपये, 2,300 रुपये और 2,500 रुपये के बीच है और पंजाब सरकार ने किसी भी स्कूल को 25,000 रुपये भी नहीं भेजे हैं। निमिशा मेहता ने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी सरकार सच्चाई पर खड़ी है तो उसे इन स्कूलों में विभिन्न योजनाओं के तहत पंजाब सरकार के खजाने यानि पंजाब स्टेट फंड और भारत सरकार के खजाने से प्राप्त हुए पैसों के बारे में एक श्वेत पत्र जारी करना चाहिए, जिसमें आम जनता को केंद्र और पंजाब सरकार द्वारा प्रत्येक स्कूल के लिए दी जाने वाली शिक्षा गारंटी के बारे में अच्छी तरह से जानकारी मिल सके।
निमिषा मेहता ने कहा कि स्कूल स्टाफ व ग्राम पंचायतों को अपने स्कूल व पंचायती राज के फंड से आम आदमी पार्टी के नेताओं के नाम पर उद्घाटन पत्थर लगाने, उद्घाटन कार्यक्रम में चाय-पानी, टेंट कुर्सी व भोजन की व्यवस्था करने व फ्लेक्स बोर्ड लगाने के लिए बुरी तरह से मजबूर किया जा रहा है तथा ग्राम पंचायतों को बीडीपीओ के पैसे से आम आदमी पार्टी के नेताओं के नाम पर उद्घाटन पत्थर लगाने के लिए मजबूर किया जा रहा है। कार्यालय भी सभाओं के लिए दबाव डाल रहे हैं। आगे बोलते हुए निमिषा मेहता ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार केंद्र के पैसे से काम करवाकर अपनी सरकार की झूठी वाहवाही बटोरने के लिए उद्घाटनों के जरिए लोगों के बीच अपना माहौल बनाने की कोशिश कर रही है, लेकिन आने वाले 2027 के चुनावों में जनता उनकी हवा निकालकर उन्हें आईना दिखा देगी।