आम आदमी पार्टी के 3 साल में पंजाब पिछड़ा 30 साल : खन्ना खुला दरबार लगाकर पूर्व सांसद खन्ना ने सुनी जनसमस्याएं

by

होशियारपुर 19 मार्च : भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खाना ने खुला दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। इस मौके खन्ना ने कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब में अपने 3 साल पूरे कर चुकी है परन्तु आप ने पंजाब को 30 साल पीछे पछाड़ दिया है।
उक्त विचार खन्ना ने खुले दरबार में लोगों की समस्याएं सुनते हुए व्यक्त किये। खन्ना ने कहा कि किसी भी प्रदेश में जब कोई राजनीतिक पार्टी सत्ता अपने हाथों में लेती है तो उसका प्रथम दायित्व प्रदेश में कानून व्यवस्था बहाल रखते हुए अमन शांति स्थापित करना और प्रदेश का विकास करना होता है परन्तु जब से आम आदमी पार्टी ने पंजाब की सत्ता अपने हाथों में ली है तब से न तो पंजाब में क़ानून व्यवस्था नाम की कोई चीज बची है और न ही प्रदेश में अमन शान्ति का माहौल है। पिछले 3 सालों में अगर पंजाब में कोई चीज फली फूली है तो वह अपराध और नशों का कारोबार है। एक तरफ पंजाब को नशे खोखला कर रहे हैं, दूसरी तरफ आपराधिक तत्व तीसरी तरफ आम आदमी पार्टी के मंत्री पंजाबवासियों के प्रति अपने कर्तव्यों को छिक्के पर टांग कर पंजाब का पैसा अपनी मशहूरी और वी.आई.पी. लाइफ को एन्जॉय करने में बर्बाद कर रहे हैं। पंजाब में अब गोलीबारी नहीं बल्कि ग्रेनेड हमलों का दौर चल रहा है जिसमें प्रदेशवासियों में डर का माहौल व्याप्त है। पंजाब की सड़कों पर नशों और बड़े हथियारों को लेकर अपराधी दिनरात घूम रहे हैं और पंजाब की आप सरकार सरकारी तंत्र को आसान बनाने के दिखावे कर प्रदेशवासियों को भ्रमित करने में लगी हुई है। आप के मुख्यमंत्री भगवंत मान यह भूल चुके हैं कि अगर पंजाब में अपराध और नशों के चलते प्रदेशवासियों का जान-माल और भविष्य ही सुरक्षित नहीं तो भगवंत मान को तुरंत अपने मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए और पंजाब की बागडोर को राज्यपाल को सौंप देना चाहिए। परन्तु लगता है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं को प्रदेशवासियों के भविष्य से ज्यादा अपने निजी भविष्य की चिंता है। अब प्रदेशवासियों को ही दिल्ली की तर्ज पर पंजाब से आम आदमी पार्टी का सफाया करना होगा ताकि पंजाब में अमन शान्ति बहाल हो सके और अपराध एवं नशों का भाजपा शासित उत्तर रदेश राज्य की तरह खात्मा हो सके। इस मौके खुले दरबार में आये वरिष्ठ नागरिकों ने पंजाब के दिन प्रतिदिन बिगड़ रहे हालातों पर खन्ना से चर्चा की। इस मौके लोगों ने खन्ना के समक्ष प्रशासन सम्बन्धी समस्याएं रखीं तथा विदेशों में फंसे अपने परिजनों की सुरक्षित घर वापसी के लिए गुहार लगाई। खन्ना ने इन समस्याओं को केंद्र सरकार तथा प्रदेश मानवाधिकार आयोग की मदद से हल करवाने का आश्वासन दिया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

अमेरिका ने 1100 भारतीयों को पिछले 12 महीनों में किया डिपोर्ट

अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी विभाग में सीमा और आव्रजन नीति के सहायक सचिव Royce Bernstein Murray ने एक ऑनलाइन मीडिया ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिका ने पिछले 12 महीनों में अवैध रूप...
article-image
पंजाब

बलजिंदर मान द्वारा लिखित ‘माहिलपुर का फुटबाल संसार’ का प्रिं हरभजन सिंह सपोर्टिंग क्लब ने किया लोकार्पण

माहिलपुर – प्रिं हरभजन सिंह सपोर्टिंग क्लब माहिलपुर द्वारा विख्यात लेखक बलजिंदर मान द्वारा फुटबाल पर लिखी गई पुस्तक ‘माहिलपुर का फुटबाल संसार’ का लोकार्पण 59वे प्रिं हरभजन सिंह ऑल इंडिया फुटबाल टूर्नामेंट के...
article-image
पंजाब

दसवीं कक्षा में शिवम ऐरी ने 85 प्रतिशत तथा छात्रा गोरी ने 83 प्रतिशत अंक किए प्राप्त

राजन अरोड़ा। सैला खुर्द  : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के दसवीं के नतीजों में डीबी मॉडल स्कूल, नरियाला के छात्र शिवम ऐरी ने 85 प्रतिशत अंक लेकर अपने पिता तरसेम लाल और माता उर्मिला...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पंजाब नेशनल बैंक में 750 स्थानीय बैंक अधिकारी पदों के लिए भर्ती 2025

नई दिल्ली  : यदि आप बैंक में अधिकारी स्तर की नौकरी पाना चाहते हैं, तो पंजाब नेशनल बैंक में स्थानीय बैंक अधिकारी (LBO) के रूप में आवेदन कर सकते हैं। यहां 750 पदों के...
Translate »
error: Content is protected !!