आम आदमी पार्टी को अपना दफ्तर 15 जून तक खाली करने का सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश

by

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी को अपना दफ्तर खाली करने को कहा है। हालांकि, कोर्ट ने चुनाव के मद्देनजर 15 जून तक की मोहलत दी। दरअसल, आम आदमी पार्टी के खिलाफ शिकायत की गई थी कि उनका दफ्तर राउज एवेन्यू कोर्ट को आवंटित जमीन पर बना है।   इस मामले में हाईकोर्ट ने भी सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए दफ्तर खाली करने को कहा था।   इस फैसले के खिलाफ AAP ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था ।  अब सुप्रीम कोर्ट ने दफ्तर खाली करने के लिए कहा है ।   साथ ही कोर्ट ने कहा कि AAP नए दफ्तर के लिए सरकार को आवेदन दे सकती है ।

कोर्ट ने यह भी कहा कि संबंधित विभाग AAP के आवेदन पर 4 सप्ताह में फैसला ले । कोर्ट ने साफ किया कि जमीन पहले से कोर्ट को आवंटित है।  उस भूमि पर हाई कोर्ट के कर्मचारियों का आवासीय परिसर बनना है।   वहां पार्टी दफ्तर नहीं चला सकते।

कोर्ट ने जताई थी कड़ी नाराजगी :    इससे पहले 14 फरवरी को इस मामले में सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी नाराजगी जताई थी।   सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा था, किसी को भी कानून तोड़ने की इजाजत नहीं दी जा सकती।   कोर्ट ने आप को ये दफ्तर खाली करने और हाईकोर्ट को जमीन सौंपने का आदेश दिया था।  अब कोर्ट ने 15 जून तक इसे खाली करने का आदेश दिया है।    शिकायत है कि आप का दफ्तर दिल्ली हाईकोर्ट को आवंटित राउज एवेन्यू के प्लॉट पर चल रहा है ।   यहां पहले दिल्ली के ट्रांसपोर्ट मंत्री का आवास था, लेकिन बाद में इसमें AAP ने अपना दफ्तर बना लिया ।

केंद्र ने कोर्ट को भ्रमित किया :   इस मामले में आम आदमी पार्टी ने कहा था, हम SC के सामने वैध दस्तावेज पेश करेंगे ।  इस मामले में केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट को भ्रमित कर रही है ।  ये भूमि दिल्ली सरकार ने AAP को आवंटित की है, इस पर कोई अतिक्रमण नहीं हुआ।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

प्रदेश के लिए नाबार्ड से 903.21 करोड़ रुपये की 127 परियोजनाएं स्वीकृत: मुख्यमंत्री

आरआईडीएफ के तहत इस वर्ष 5.28 प्रतिशत अधिक प्रावधान,  मुख्यमंत्री ने कांगड़ा, कुल्लू और किन्नौर जिला के विधायकों की बैठक की अध्यक्षता की एएम नाथ। शिमला :  मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने वार्षिक...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री ने राहत पैकेज जारी करके लिया ऐतिहासिक निर्णय : इंद्र दत्त लखनपाल

भोटा 02 दिसंबर। बड़सर के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा है कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बरसात के मौसम में आपदा से प्रभावित हुए परिवारों की राहत एवं पुनर्वास के लिए...
article-image
हिमाचल प्रदेश

गंज बाजार सोलन में व्यापारियों के अंशदान से निर्मित वाटर फिल्टर का किया डॉ शांडिल ने किया लोकार्पण : स्वच्छ जलापूर्ति अच्छे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक – डॉ. शांडिल

सोलन :  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि सभी को पर्याप्त स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। डॉ....
article-image
पंजाब

गढ़शंकर में विभिन्न हिंदू संगठनों ने हिंदू हितों के लिए आवाज उठाने के लिए पंकज कृपाल को सम्मानित किया

गढ़शंकर। आतंकवाद के दौरान मारे गए 35,000 पंजाबियों के परिवारों को मुआवजा देने के बजाय, आतंकवादियों के परिवारों को कुर्सी देना हिंदुओं के घावों पर नमक छिड़कने के समान है – पंकज कृपाल गढ़शंकर...
Translate »
error: Content is protected !!