आम आदमी पार्टी को अपना दफ्तर 15 जून तक खाली करने का सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश

by

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी को अपना दफ्तर खाली करने को कहा है। हालांकि, कोर्ट ने चुनाव के मद्देनजर 15 जून तक की मोहलत दी। दरअसल, आम आदमी पार्टी के खिलाफ शिकायत की गई थी कि उनका दफ्तर राउज एवेन्यू कोर्ट को आवंटित जमीन पर बना है।   इस मामले में हाईकोर्ट ने भी सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए दफ्तर खाली करने को कहा था।   इस फैसले के खिलाफ AAP ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था ।  अब सुप्रीम कोर्ट ने दफ्तर खाली करने के लिए कहा है ।   साथ ही कोर्ट ने कहा कि AAP नए दफ्तर के लिए सरकार को आवेदन दे सकती है ।

कोर्ट ने यह भी कहा कि संबंधित विभाग AAP के आवेदन पर 4 सप्ताह में फैसला ले । कोर्ट ने साफ किया कि जमीन पहले से कोर्ट को आवंटित है।  उस भूमि पर हाई कोर्ट के कर्मचारियों का आवासीय परिसर बनना है।   वहां पार्टी दफ्तर नहीं चला सकते।

कोर्ट ने जताई थी कड़ी नाराजगी :    इससे पहले 14 फरवरी को इस मामले में सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी नाराजगी जताई थी।   सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा था, किसी को भी कानून तोड़ने की इजाजत नहीं दी जा सकती।   कोर्ट ने आप को ये दफ्तर खाली करने और हाईकोर्ट को जमीन सौंपने का आदेश दिया था।  अब कोर्ट ने 15 जून तक इसे खाली करने का आदेश दिया है।    शिकायत है कि आप का दफ्तर दिल्ली हाईकोर्ट को आवंटित राउज एवेन्यू के प्लॉट पर चल रहा है ।   यहां पहले दिल्ली के ट्रांसपोर्ट मंत्री का आवास था, लेकिन बाद में इसमें AAP ने अपना दफ्तर बना लिया ।

केंद्र ने कोर्ट को भ्रमित किया :   इस मामले में आम आदमी पार्टी ने कहा था, हम SC के सामने वैध दस्तावेज पेश करेंगे ।  इस मामले में केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट को भ्रमित कर रही है ।  ये भूमि दिल्ली सरकार ने AAP को आवंटित की है, इस पर कोई अतिक्रमण नहीं हुआ।

You may also like

पंजाब

पंजाबी राजपूत भलाई बोर्ड के पूर्व चेयरमैन आर.एस. पठानिया साथियों सहित आप में शामिल 

गढ़शंकर, 20 मई: पंजाबी राजपूत भलाई बोर्ड के पूर्व चेयरमैन और विख्यात समाज सेवी आर.एस. पठानिया आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। वह डिप्टी स्पीकर पंजाब जय कृष्ण सिंह रौड़ी, दिनेश चड्ढा विधायक...
हिमाचल प्रदेश

अधिकारी स्वयं फील्ड में जाकर चल रहे निर्माण कार्यों तथा गुणवत्ता का लें जायजा कहा संजय रत्न ने : सामान्य विकास समिति ने जिला में विकासात्मक कार्यों और बीते 3 वर्षों की आय-व्यय का लिया ब्यौरा

सरकारी योजनाओं/कार्यक्रमों को आम आदमी तक पहुंचाना सरकार का मुख्य लक्ष्य ऊना, 25 नवम्बर – हिमाचल प्रदेश की सामान्य विकास समिति की बैठक का आयोजन जिला परिषद सभागार में किया गया जिसकी अध्यक्षता सामान्य...
पंजाब

Miri Piri Cup will be

*Athletic competitions of boys and girls will also be held on 3 January /Iqbal Singh   Kherra Hoshiarpur / Daljeet Ajnoha/Dec14 :  Miri Piri Sports Club Padddi Sura Singh. An important meeting of Sahibzada Ajit...
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

50 लाख रुपये कर दी पेमेंट : हिमाचल में एक और घोटाला, पंचायतों में स्कूटर-बाइक में रेत और बजरी की सप्लाई

एएम नाथ।  नाहन :  हिमाचल प्रदेश में सिरमौर की दो पंचायतों में स्कूटर और बाइक पर रेत-बजरी की ढुलाई का मामला सामने आया है. आरटीआई में खुलासा हुआ है कि इसमें 50 लाख रुपये...
error: Content is protected !!