आयुष्मान भव: अभियान के तहत 17 से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़े का होगा आयोजन – DC अपूर्व देवगन

by

विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की सैचुरेशन होगी हासिल
अंगदान के महत्व और स्वच्छता अभियान के तहत गतिविधियों का होगा आयोजन
चंबा, 8 सितंबर
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने कहा कि आयुष्मान भव: अभियान के तहत ज़िला में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा ।
वे आज अभियान के सफल कार्यान्वयन को लेकर उपायुक्त कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे ।
उन्होंने कहा कि इस पखवाड़े के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहरी निकायों में विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के साथ स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं की सैचुरेशन हासिल की जाएगी।
इसके साथ स्वच्छता का व्यापक संदेश देने के लिए सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में साफ-सफाई की जाएगी । रक्तदान शिवर का आयोजन तथा अंगदान के महत्व को लेकर जनसाधारण में जागरूकता गतिविधियां एवं शपथ का आयोजन भी इस दौरान होगा ।
साथ में उपायुक्त ने यह भी कहा कि हर गांव तक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुगम बनाना अभियान का मुख्य उद्देश्य
रहेगा ।
अपूर्व देवगन ने अभियान की रूपरेखा पर समीक्षा के दौरान निर्धारित लक्ष्यों को हासिल करने के लिए ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, आयुष विभाग के ज़िला अधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करने के निर्देश जारी किए ।
उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं आयुष्मान भारत, हिम केयर, सहारा योजना का पूर्ण रूप से जनसाधारण तक लाभ सुनिश्चित बनाने को लेकर प्रभावी प्रचार व्यवस्था सुनिश्चित बनाने को कहा। साथ में उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि लैक ऑफ़ अवेयरनेस के कारण गंभीर बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति सहारा जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहने चाहिए ।
बैठक में कार्यवाही का संचालन जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जालम सिंह भारद्वाज एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी स्वास्थ्य डॉ. करण हितेषी ने किया ।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कपिल शर्मा, चिकित्सा अधीक्षक मेडिकल कॉलेज डॉ. अशोक कौशल, उपनिदेशक एवं परियोजना अधिकारी ग्रामीण विकास अभिकरण ओपी ठाकुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग राकेश कुमार, जिला आयुष अधिकारी डॉ किरण, जिला पंचायत अधिकारी महेश चंद ठाकुर सहित विभिन्न खंड चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश में हिंदू समाज का प्रदर्शन : सुक्खू सरकार पर लगाया लीपापोती का आरोप

शिमला: हिमाचल प्रदेश के शिमला में संजौली मस्जिद में अवैध निर्माण के खिलाफ शुरू हुए विरोध की चिंगारी अब पूरे सूबे में फैल चुकी है। आज पूरे हिमाचल प्रदेश में हिंदू समाज सड़क पर उतरकर...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पति को रंगे हाथों पकड़ने के लिए बीवी ने डाली रेड : मेज पर रखा था कंडोम का खुला पैकेट, होटल के कमरे में था पति और दो लड़कियां

भुवनेश्वर :  बीवी को अपने पति की हरकतें पसंद नहीं थीं। उसे शक था कि पति घर के बाहर जाकर बाजारू लड़कियों के साथ गंदा काम करता है। लेकिन उसके पास न तो कोई...
article-image
हिमाचल प्रदेश

शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह : गुणात्मक हो शिक्षा ताकि संस्कारवान बनें युवा: संजय रत्न

ज्वालामुखी/तलवाड़ा(राकेश शर्मा) : विधायक संजय रत्न ने कहा कि अच्छी शिक्षा और परिश्रम जीवन का सबसे बड़ा आधार है। जिससे जहां समाज में विशेष पहचान मिलती हैं, वहीं ऊँची उड़ान का सपना भी साकार...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश के पुलिस कर्मियों के लिए नया आदेश : वर्दी पहनकर रील्‍स और वीडियो बनाना और उसे सोशल साइट्स पर न पोस्‍ट करें

शिमला. हिमाचल प्रदेश के पुलिस कर्मियों के लिए नया आदेश सामने आया है जिसमें साफ कहा गया है कि खाकी वर्दी पहनकर रील्‍स और वीडियो बनाना और उसे सोशल साइट्स पर न पोस्‍ट करें।...
Translate »
error: Content is protected !!