आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित होगा ज़िले का पहला मॉडल कोचिंग सैंटर: ब्रम शंकर जिम्पा

by

कोचिंग सैंटर में ग्यारहवीं, बारहवीं के मेडिकल और नॉन-मेडिकल स्ट्रीम के बच्चों को दी जाएगी मुफ्त कोचिंग
भविष्य में आई.आई.टी,नीट और जे.ई.ई की भी दी जाएगी मुफ्त कोचिंग
होशियारपुर, 24 अगस्त:
कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिम्पा ने होशियारपुर के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल अज्जोवाल (नजदीक वेरका मिल्क प्लांट) में जिले के पहले मॉडल कोचिंग सेंटर का उद्घाटन किया। इस कोचिंग सेंटर की स्थापना बाल कल्याण काउंसिल और जिला रेड क्रॉस सोसायटी होशियारपुर द्वारा की गई है, जिसमें सोनालिका डेवलेपमेंट सोसायटी का विशेष सहयोग है। इस मौके पर उनके साथ डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल, मेयर सुरिंदर कुमार, एसडीएम संजीव शर्मा, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण सैनी, डिप्टी मेयर रंजीता चौधरी और रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव मंगेश सूद भी उपस्थित थे।

कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा ने कहा कि यह कोचिंग सेंटर स्लम और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। यहां ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा के मेडिकल और नॉन-मेडिकल स्ट्रीम के विद्यार्थियों के लिए मुफ्त कोचिंग दी जाएगी, जिससे वे भविष्य में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकें और उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें। उन्होंने बताया कि इस सेंटर में भविष्य में आई.आई.टी, नीट और जे.ई. ई जैसी कठिन परीक्षाओं की तैयारी भी करवाई जाएगी, जिससे इन बच्चों को अपनी क्षमताओं का पूर्ण विकास करने का अवसर मिलेगा। इसके अलावा, बारहवीं के बाद कोर्स चयन में विद्यार्थियों को आ रही समस्याओं के समाधान के लिए करियर काउंसलिंग भी की जाएगी।

कैबिनेट मंत्री ने सोनालिका उद्योग का इस प्रोजेक्ट में सहयोग के लिए विशेष रूप से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सोनालिका के इस प्रयास से आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों में नई उम्मीद जगी है और यह पहल समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक सिद्ध होगी।

डिप्टी कमिश्नर-कम-चेयरपर्सन जिला रेड क्रॉस सोसायटी, होशियारपुर कोमल मित्तल ने बताया कि इस कोचिंग सेंटर को बाल कल्याण काउंसिल और रेड क्रॉस होशियारपुर के सहयोग से संचालित किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के लिए अनुभवी अध्यापकों का चयन कर लिया गया है और विद्यार्थियों की सुविधा के अनुसार सुबह और शाम की क्लासें आयोजित की जाएंगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि जिले का कोई भी जरूरतमंद ग्यारहवीं या बारहवीं का मेडिकल या नॉन-मेडिकल स्ट्रीम का छात्र इस कोचिंग सेंटर में मुफ्त में कोचिंग प्राप्त कर सकता है।

इस कार्यक्रम के दौरान जिला रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव मंगेश सूद और सोसायटी के अन्य सदस्यों ने कैबिनेट मंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों को पौधे भेंट कर सम्मानित किया।

इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी) ललिता अरोड़ा, सोनालिका के सीनियर वी.पी. सीएसआर जगतजीत सिंह चौहान, सोनालिका के डी.जी.एम लीगल और पीआर रजनीश संदल, इंचार्ज सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अज्जोवाल शरणजीत कौर, लेक्चरर संदीप सूद, बहादुर सिंह सुनेत, सुमन बहल, कमलजीत बहल और रेड क्रॉस सोसायटी के सदस्य राजीव बजाज, विनोद ओहरी, स्नेह जैन, कुमकुम सूद और अन्य स्टाफ मेंबर भी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

रिंका को पद्दी सूरा सिंह आढ़ती एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना

गढ़शंकर: अनाज मंडी पद्दी सूरा सिंह आढ़ती एसोसिएशन का आढि़तयों ने कमलजीत कुमार रिंका को अनाज मंडी पद्दी सूरा सिंह का अध्यक्ष चुना गया। इस समय बगीचा सिंह, कैप्टन महिंद्र सिंह, राजीव कुमार जीवा,...
article-image
पंजाब

सरकार ने बाजवा को दी चुनौती : जिससे मर्जी करवा लीजिये जांच – पार्टी फंड के नाम पर विधानसभा में हंगामा

चंडीगढ़ :  पंजाब विधानसभा में आज पार्टी फंड के नाम पर पैसे लेने के पावरकॉम के अधिकारियों के आरोप को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में जमकर हंगामा हुआ। बात यहां तक भी आई...
article-image
पंजाब

18-19 आयु वर्ग के नौजवानों की 100 प्रतिशत वोट बनाना यकीनी बनाया जाए: संदीप सिंह

अतिरिक्त जिला चुनाव अधिकारी ने स्वीप प्रोग्राम के अंतर्गत कालेजों के प्रिंसिपलों व आईलेट्स सैंटरों के प्रबंधकों के साथ बैठक कर दिए निर्देश होशियारपुर, 12 नवंबर: अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर-कम -अतिरिक्त जिला चुनाव अधिकारी संदीप...
article-image
पंजाब

Important issues related to the

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/Sept 1 : Important development issues related to Dasuya assembly constituency will be discussed in the upcoming assembly session. In a special conversation with educationist and journalist Sanjeev Kumar, MLA Karambir Ghuman gave...
Translate »
error: Content is protected !!