आल इंडिया जाट महासभा द्वारा पंजाब में बारह जिलों के अध्यक्ष व सत्तर से ज्यादा नए प्रदेश स्त्तर के पदाधिकारी नियुक्त किए : हरपुरा

by

चंडीगढ़ : आल इंडिया जाट महासभा द्वारा पंजाब में संगठन को मजबूत करने के लिए लगातार नियुक्तियां की जा रही है। आज बारह जिलों के अध्यक्ष व सत्तर से ज्यादा नए प्रदेश स्त्तर के पदाधिकारी नियुक्त किए जा रहे है। इसके ईलावा ब्लाक स्त्तर पर कमेटियां बनाई जा रही है। यह शब्द नैशनल सीनियर वाईस प्रधान व प्रधान पंजाब हरपाल सिंह हरपुरा ने स्थानीय प्रैस कलव में पत्रकार से बातचीत दौरान कहे।
उन्होंने कहा आल इंडिया जाट महासभा भाजपा की अगुआई वाली केंद्र सरकार दुारा लगातार अंदोलित किसानों की मांग तीनों काले कृषि कानून रद्द करने की मांग को ना मान कर देश के अन्नदाता के साथ अन्याय कर रही है। किसान सयुंक्त र्मोचे दुारा काले कृषि कानूनों को रद्द करवाने के लिए पहले जो भी अंदोलन किया उसमें जाट महासभा ने पूर्ण तौर पर अपना बनता योगदान डाला और आगे भी र्मोचे के निर्देशों के तहत अंदोलन को आगे बढ़ाया जाएगा।
देश के अन्य नौ प्रदेशों की तर्ज पर पंजाब में भी जाटों को ओबीसी वर्ग में आरक्षण देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मिला जाएगा और अगर हमारी मांग नहीं मानी गई तो आने वाले समय में पंजाब में संघर्ष का रास्ता अपनाया जाएगा। उन्होंने कहा देश में असमान छूं रहे पैट्रोल, डीजल व रसोई गैस के दामों के खिलाफ आल इंडिया जाट महासभा पंजाब के सभी जिलों में प्रर्दशन करेगी और पैट्रोल डीजल व रसोई गैस के दामों को कम करने की मांग करती है। इसके ईलावा मुख्यमंत्री पंजाब से पंजाब के हर निवासी के तीन सौ युनिट बिजली बिना शर्त माफ करने और उसके ऊपर के युनिटों के दाम आधे करने, पीने के पानी के बिल माफ करने की मांग भी प्रदेश भर में जोरदार तरीके से उठाई जाएगी। प्रदेश के किसानों व मजदूरों का विना शर्त कर्जा माफ करने की मांग करती है। क्योंकि काग्रेस ने चुनाव से पहले कर्जा कुर्की खतम करने का वायदा किया था तो अव पंजाब का किसानों व मजदूरों का कर्ज विना शर्त माफ किया जाए। कंडी, चंगर व अन्य क्षेत्रों में यहां पर जंगली जानवर किसानों की फसलों का नुकसान करते है वहां पर सभी किसानों को कंटीली तार लगाने के लिए सब्सिडी जारी करे ताकि किसानों की फसले वच सके। इस समय जर्नल सैक्रेटरी इंचार्ज पंजाब अजायब सिंह बोपाराय, जिला जालंधर के अध्यक्ष जसप्रीत सिंह, रोपड़ के अध्यक्ष जैलदार सतविंदर सिंह चैडिय़ां आदि मौजूद थे।
नियुक्तियांं: जिला श्री फतेहगढ़ साहिब के जिलाध्यक्ष निर्मल सिंह, पटियाला के कुलदीप सिंह, फिरोजपुर सिटी के बलकरन सिंह सिद्धृृ, जिला अमृतसर ग्रामीण के बिक्रमजीत सिंह, अमृतसर शहरी के सवराज ढिल्लों, तरनतारन सिटी के कुलदीप सिंह, जिला फरीदकोट के बख्शीश सिंह संधू, जिला बठिंडा के गगनदीप सिंह भक्कर, मुक्तसर के गुरमीत सिंह भुल्लर, जिला लुधियाना के हरिंद्र सिंह जोहल, जिा फिरोजपुर ग्रामीण के अमनजीत सिंह रंधावा, जिला तरनतारन के मेहर सिंह चुताला को अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके ईलावा पंजाब ईकाई के सुखवीर सिंह मिन्हास को सलाहकार, सतिंद्रदीप कौर डिप्पी मांगट को महासचिव, मनप्रीत कौर को सचिव, संदीप सिंह, दर्शन सिंह, रनधीर सिंह बांडर को महासचिव हरदियाल सिंह खालसा को तहसील नवांशहर का अध्यक्ष सहित सत्तर प्रदेशिक ईकाई के पदाधिकारी व साठ से ज्यादा जिलो के पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिए गए।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

Kot Fatuhi Police Post In-Charge

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/May 10 : In light of the current security scenario and the directives issued by the Central and Punjab Governments, ASI Sukhwinder Singh, In-Charge of Kot Fatuhi Police Post, organized a significant meeting...
article-image
पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा

सोनाली मर्डर केस : सीबीआई ने गोवा कोर्ट में पेश की 500 पेज की चार्जशीट

हिसार। हरियाणा की बीजेपी नेता व टिकटाक स्टार सोनाली फोगाट की हत्या से जुड़े केस में सीबीआई ने मंगलवार को गोवा कोर्ट में 500 पेजों की चार्जशीट पेश की है। इस चार्जशीट में सोनाली...
article-image
पंजाब

कांस्टेबल पानी मे कूदा और बचा लिया परिवार : नहर में गिरी कार, बचा लिया पूरा परिवार

बठिंडा l बठिंडा में यहां पंजाब पुलिस के कांस्टेबल ने हिम्मत और दिलेरी दिखाते हुए 11 जिंदगियों को मौत के मुंह से बाहर निकला उन्हें बचा लिया। बठिंडा के बहमन पुल के पास बुधवार...
पंजाब

153 ग्राम हैरोईन समेत एक व्यक्ति काबू

गढ़शंकर: गढ़शंकर पुलिस ने गशत दौरान एक व्यक्ति को 153 ग्राम हैरोईन समेत काबू किया है। प्राप्त जानकतारी मुताबिक गढ़शंकर पुलिस की एक पुलिस पार्टी व सीआईए स्टाफ नंगल रोड पर गशत पर थी...
Translate »
error: Content is protected !!