आशीष बुटेल ने ग्राम पंचायत नच्छीर में सुनी जन समस्याएं

by
पालमपुर, 04 जनवरी – पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत नच्छीर के गांव सुरड़ में लोगों की समस्याएं सुनी।  विधायक ने लोगों की अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान और शेष समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया।
विधायक ने उपस्थित लोगों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी।
May be an image of 7 people and text
उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना उनकी विशेष प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी वर्गों के लोगों विशेष कर ग्रामीण क्षेत्र लोगों के लिए मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए वचनबद्धता के साथ कार्य किया जा रहे हैं।
May be an image of 6 people and text
उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए युवा वर्ग और स्थानीय लोगों की सहभागिता बहुत जरूरी है। सहभागिता से ही विकासात्मक कार्यों को गति प्रदान की जा रही है।
उन्होंने कहा कि गांव सुरड़ के लोगों के द्वारा बताए गए विभिन्न छोटे संपर्क मार्ग के निर्माण और 10 सोलर लाइट्स को 6 माह के भीतर लगवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भूमि की उपलब्धता होने पर महिला मंडल के भवन निर्माण के लिए 5 लाख की धनराशि भी उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस गांव की हर एक समस्या के समाधान सुनिश्चित बनाया जाएगा।
May be an image of 2 people
इस दौरान विधायक को नव दुर्गा महिला मंडल के सदस्यों ने शॉल व टोपी भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर नच्छीर ग्राम पंचायत उप प्रधान संतोष कुमार, नव दुर्गा महिला मंडल प्रधान पवना देवी, त्रिलोक चंद, प्यार सिंह, तेज सिंह, अनुराग नारियल, रंजीत, साहिल सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

You may also like

पंजाब , हिमाचल प्रदेश

युवक की मौके पर मौत – 23 वर्षीय युवक के मोटरसाइकिल को तेज रफ्तार कैंटर ने टक्कर मारी

गढ़शंकर :  गढ़शंकर आनंदपुर साहिब रोड़ पर गांव सेखोवाल पड़ते एरिया में पेट्रोल पंप के निकट तेज गति से जा रहे कैंटर द्वारा मोटरसाइकिल स्वार को टक्कर मारने से मोटरसाइकिल स्वार युवक की मौके...
हिमाचल प्रदेश

नादौन में एशियन राफ्टिंग चैंपियनशिप 3 से, डीसी ने की तैयारियों की समीक्षा

नादौन 18 अक्तूबर। जिला हमीरपुर के ऐतिहासिक कस्बे नादौन में 3, 4 और 5 नवंबर को एशियन राफ्टिंग चैंपियनशिप की मैराथन स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी। जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग और इंडियन राफ्टिंग एसोसिएशन ने...
समाचार , हिमाचल प्रदेश

कांग्रेस की गारंटी “काठ की हांडी”, मोदी की गारंटी “सच्ची गारंटी” : जेपी नड्डा 

कुछ नही आया डालना जेबा में तो आना क्या’ नड्डा ने कांग्रेस नेताओं पर कसा तंजए एम नाथ। शिमला :.      मध्यप्रदेश , छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा को ऐतिहासिक जीत मिलने पर...
हिमाचल प्रदेश

भूतपूर्व सैनिकों के बच्चों को होटल मैनेजमेंट डिग्री करने का मौका

हमीरपुर 15 फरवरी। भूतपूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड केटरिंग टैक्नोलॉजी बेंगलूरू से होटल मैनेजमेंट में तीन वर्षीय या चार वर्षीय डिग्री करने का अवसर है। जिला सैनिक...
error: Content is protected !!