गुरदासपुर : थाना काहनूवान के अधीन गांव भरो हारनी के एक परिवार पर उस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, जब उनके इकलौते बेटे की कनाडा में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बारे में पता चलने पर परिवार में मातम छा गया। मृतक युवक गुरप्रताप सिंह के पिता एएसआई अमरीक सिंह ने बताया कि उनका बेटा पांच वर्ष पहले कनाडा में स्टडी वीजा पर गया था और वह इस समय कनाडा के टोरंटो शहर में रह रहा था। मंगलवार को उन्हें एनआरआई थाना गुरदासपुर से उनके बेटे की मौत के बारे में पता चला। उन्होंने बताया कि उन्हें कभी-कभी गुरप्रताप सिंह का फोन आता था। एक माह से किसी भी पारिवारिक सदस्य के साथ गुरप्रताप की कोई बातचीत नहीं हुई थी। फिलहाल उसकी मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। परिवार ने शव को पंजाब में लाने के लिए पंजाब सरकार से मदद की गुहार लग
इकलौते बेटे की कनाडा में मौत : बेटा पांच वर्ष पहले कनाडा में गया था स्टडी वीजा पर
Jan 25, 2023