ईटली भेजने का झांसा देकर ट्रेवल एजेंट ने लाखों की ठगी युवक को लीबिया भेजा

by

भोगपुर : ईटली भेजने का झांसा देकर जालंधर के ट्रेवल एजेंट ने लाखों की ठगी कर युवक को लीबिया भेज दिया और वहां एक माफिया को सौंप दिया। सामाजिक कार्यकर्ता की मदद से युवक लौटा तो आपबीती सुनाई। भारत लौटे गुरप्रीत ने बताया कि वहां करीब 17 अन्य भारतीय फंसे थे। इन्हें भारत सरकार और सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम साहनी की कोशिश के बाद निकाला गया है। भोगपुर के गांव भटनूरा के रहने वाले गुरप्रीत सिंह ने एसएसपी मुखविंदर सिंह भुल्लर को शिकायत देकर मामले में केस दर्ज करने की मांग की। गुरप्रीत ने बताया कि करीब पांच माह तक उसे लीबिया में बंधक बनाकर रखा गया।
पीड़ित परिवार ने थाना भोगपुर की पुलिस को शिकायत दी है। पीड़ित ने कहा कि वह 24 जनवरी को भोगपुर के एक ट्रेवल एजेंट के झांसे में आकर विदेश गया था। उसे इटली भेजा जाना था। मगर आरोपी ने उसे लीबिया पहुंचाकर फंसा दिया। पीड़ित के मुताबिक आरोपियों ने पहले उसे दुबई भेजा और वहां से लीबिया। लीबिया में एजेंट ने उन्हें माफिया के हवाले कर दिया था।
माफिया ने उन्हें पांच महीने तक परेशान किया और कई बार पीटा। उसके परिजनों को धमकाया और पैसे की मांग की। पीड़ित ने कहा कि माफिया को घर से करीब 8 लाख रुपये मंगवाकर दिए गए थे। मगर आरोपी फिर भी मारपीट करते और धमकाते थे। गुरप्रीत ने कहा कि उसने किसी तरह माफिया से अपनी जान बचाई लेकिन लीबियाई पुलिस ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद उन्हें दो महीने जेल में बिताने पड़े। वह 17 अन्य भारतीयों के साथ हर दिन विभिन्न समस्याओं का सामना कर रहे थे। पुलिस आरोपी ट्रेवल एजेंट की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

हाकम थापर ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग जालंधर के उप निदेशक का पदभार संभाला

जालंधर/होशियारपुर/दलजीत अजनोहा ; जिला जनसंपर्क अधिकारी (डीपीआरओ) हाकम थापर ने पद पर पदोन्नति के बाद औपचारिक रूप से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग जालंधर के उप निदेशक का पदभार संभाला। उन्होंने संयुक्त निदेशक मनविंदर सिंह...
article-image
पंजाब , समाचार

300 यूनिट बिजली मुफ्त : पंजाब में आप सरकार का बड़ा ऐलान, एक जुलाई से 300 यूनिट मुफ्त मिलेगी बिजली

चंड़ीगढ़ (सतलुज ब्यास टाइम्स ब्यूरो) – पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने अपना एक महीने कार्यकाल पूरा होने पर पहली गरंटी पूरी करते हुऐ  300 यूनिट बिजली मुफ्त करने का ऐलान किया...
article-image
पंजाब

ईवीएम व वी.वी. पैट मशीनों की चल रही चैकिंग की ए.डी.सी की ओर से समीक्षा

होशियारपुर, 01 अक्टूबर: भारतीय चुनाव आयोग की हिदायतों पर बीते कल जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में शुरु हुई ई.वी.एम व वी.वी. पैट मशीनों की पहले स्तर पर चैकिंग की आज अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य)-कम- अतिरिक्त जिला...
article-image
पंजाब

उद्योगपतियों से ग्रामीण इलाकों में फैक्ट्री स्थापित करने का न्योता : मुख्यमंत्री भगवंत मान ने न्योता देने के साथ ही उद्योगपतियों को इन इलाकों में पूरा सहयोग करने का भी दियाभरोसा

चंडीगढ़ : राज्य में ‘सरकार-उद्योगपति मिलनी’ आयोजन के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उद्योगपतियों से ग्रामीण इलाकों में फैक्ट्री स्थापित करने का न्योता दिया है। उन्होंने कहा कि अगर उद्योगपति ग्रामीण इलाकों में फैक्ट्री...
Translate »
error: Content is protected !!