उत्कृष्ट स्कूली विद्यार्थियों को एक्सपोजर विजिट के लिए विदेश भेजेगी हिमाचल सरकार – शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर

by
रोहित जसवाल।  श्री चिंतपूर्णी जी (ऊना), 17 दिसंबर. हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार आगामी वर्ष से उत्कृष्ट स्कूली विद्यार्थियों को एक्सपोजर विजिट के लिए विदेश भेजेगी। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश में गुणात्मक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए निरंतर सुधारात्मक कदम उठा रही है। शिक्षकों के साथ-साथ विद्यार्थियों के लिए भी एक्सपोजर विजिट को प्राथमिकता दी जा रही है।
May be an image of 5 people and text
शिक्षा मंत्री मंगलवार को ऊना जिले के अंब उपमंडल के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरवाईं में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस अवसर पर श्री चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन सिंह बबलू और हिमाचल सरकार के महाधिवक्ता अनूप रत्न विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि वर्तमान में 200 से अधिक शिक्षकों को एक्सपोजर विजिट के लिए विदेश भेजा गया है। अब यह सुविधा विद्यार्थियों को भी प्रदान की जाएगी ताकि उन्हें वैश्विक स्तर पर बेहतर शिक्षा और अनुभव प्राप्त हो सके।
May be an image of 6 people, temple and text
चयन आयोग के माध्यम से जल्द आरंभ होगी टीजीटी, जेबीटी और सीएंडवी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया
शिक्षा मंत्री ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के मार्गदर्शन में प्रदेश में शिक्षा क्षेत्र की मजबूती के लिए बीते दो साल में अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। करीब 15 हजार रिक्त पदों को भरने की स्वीकृति प्रदान की गई है। लगभग 3400 पद बैचवाइज भर्ती से भरे गए हैं। चयन आयोग के माध्यम से टीजीटी, जेबीटी और सीएंडबी शिक्षकों के करीब 2800 पदों की भर्ती जल्द आरंभ होगी।
इसके अलावा करीब 700 पद लेक्चरर के भरे जा रहे हैं। कॉलेजों में प्रधानाचार्यों के रिक्त पड़े 120 पदों को भरा गया है, वहीं सहायक प्राध्यापकों के 484 पद भरे गए हैं।
May be an image of 4 people and crowd
शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा क्षेत्र के व्यापक सुधार की सोच के साथ काम कर रही है। प्रदेश में सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से इंग्लिश माध्यम में पढ़ाई आरंभ करना, स्मार्ट वर्दी का प्रावधान, राजीव गांधाी डे बोर्डिंग स्कूल और स्कूल ऑफ एक्सीलेंस जैसे प्रयास इसी सोच के प्रतिफल हैं। कलस्टर प्रणाली को मजबूती देकर संसाधनों के समुचित उपयोग पर ध्यान केंद्रित किया गया है।
May be an image of 9 people and crowd
उन्होंने महाधिवक्ता अनूप रत्न द्वारा अपने गृह क्षेत्र के स्कूल भरवाईं को हिमाचल सरकार के अपना विद्यालय – हिमाचल स्कूल अडोप्शन कार्यक्रम के तहत गोद लेने की पहल की खुले मन से तारीफ की। उन्होंने कहा कि श्री रत्न का अपने क्षेत्र के लिए भावनात्मक जुड़ाव सबके लिए एक प्ररेणा है।
May be an image of 6 people, dais and text
घोषणाएं  :    शिक्षा मंत्री ने भरवाईं स्कूल के खेल मैदान के शेष कार्य के लिए 25 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि इसके लिए पले भी 47 लाख रुपये दिए जा चुके हैं लेकिन कार्य पूरा करने के लिए 25 लाख रुपये की अतिरिक्त धनराशि मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने इसके अलावा स्कूल में स्नानागार निर्माण के लिए 5 लाख तथा स्कूल के पुराने भवन के रखरखाव व मरम्मत कार्यों के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की तथा स्कूल में जिम निर्माण को लेकर जिला प्रशासन को निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल में अतिरिक्त कमरे व परीक्षा हॉल के निर्माण के लिए आगामी बजट में प्रावधान करने का आश्वासन दिया।
शिक्षा मंत्री ठाकुर ने कहा कि चिंतपूर्णी क्षेत्र में शिक्षा क्षेत्र की मजबूती के लिए हर मांग को प्राथमिकता पर पूरा किया जाएगा। उन्होंने श्री चिंतपूर्णी कॉलेज के लिए जमीन की औपचारिकताएं पूर्ण होते ही पैसे का प्रावधान करने का भरोसा दिलाया।
शिक्षा मंत्री ने युवा मन के निर्माण के साथ देश को दिशा देने में अध्यापकों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने सभी शिक्षकों से अपनी जिम्मेदारी समझने तथा उसे तत्परता से निभाने का आह्वान किया।
उन्होंने अकादमिक क्षेत्र तथा खेलों व अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में अव्वल रहे प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृत किया।
महाधिवक्ता अनूप रत्न गोद लिया ने भरवाईं स्कूल, प्रदान की 5 लाख की सहयोग राशि
May be an image of 10 people and text
इस मौके अपने संबोधन में हिमाचल सरकार के महाधिवक्ता अनूप रत्न ने भरवाईं स्कूल को गोद लेने की घोषणा की। वे इसी स्कूल के छात्र रहे हैं। श्री रत्न ने अपने माता-पिता के नाम पर तथा मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की प्रेरणा से भरवाईं स्कूल के लिए अपनी ओर से 5 लाख रुपये की सहयोग राशि प्रदान की। उन्होंने शिक्षा मंत्री के माध्यम से उक्त धनराशि का चेक स्कूल प्रबंधन को सौंपा।
श्री रत्न ने बताया कि 80 के दशक में उन्होंने इसी स्कूल से प्राथमिक से लेकर हाई स्कूल तक की पढ़ाई की थी। उन्होंने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की सोच के अनुरूप, सरकार द्वारा आरंभ किए गए अपना विद्यालय – हिमाचल स्कूल अडोप्शन कार्यक्रम के तहत भरवाईं स्कूल को गोद लिया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे हर तरह से स्कूल की मदद के लिए तत्पर रहेंगे।
उन्होंने कहा कि अकादमिक क्षेत्र के साथ साथ खेल गतिविधियों में भी भरवाईं स्कूल का हमेशा दबदबा रहा है। उन्होंने इसे और ऊंचे मुकाम पर ले जाने का आह्वान किया।
उन्होंने अभिभावकों को अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल की बजाय सरकारी स्कूल में पढ़ाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल में बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है।
उन्होंने उपस्थित लोगों को ऑनलाइन फ्रॉड से बचने तथा जिला प्रशासन को इसे लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाने को कहा।
चिंतपूर्णी क्षेत्र के सर्वांगीण विकास पर खर्चे जा रहे 600 करोड़ – सुदर्शन बबलू
विधायक सुदर्शन बबलू ने श्री चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि क्षेत्र में 600 करोड़ रुपये के विकास कार्य चल रहे हैं। यह धनराषि स्वास्थ्य, जलशक्ति, लोक निर्माण विभाग समेत अन्य विभागों के कार्यों पर व्यय की जा रही है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में जल शक्ति की 19 करोड़ की नई योजना का काम जोरों पर है। प्रदेश सरकार ने शहीद अमोल कालिया के नामकरण वाली सड़क के स्तरोन्नयन के लिए 17 करोड़ स्वीकृत किए हैं। इससे क्षेत्र की 4 पंचायतों को सीधा लाभ होगा।
उन्होंने बताया कि चौकी मन्यार कॉलेज का बहुमंजिला भवन 14 करोड़ रुपये से बन कर लगभग तैयार हो चुका है। वहीं अंब कॉलेज के वाणिज्य खंड के निर्माण पर 2 करोड़ रुपये खर्चे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बीते 2 सालों में भरवाईं स्कूल के मैदान व अन्य विकास के कार्यों के लिए करीब 53 लाख रुपये उपलब्ध करवाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य निर्माण में अध्यापकों और अभिभावकों का मार्गदर्शन जीवनोपयोगी होता है। उन्होंने बच्चों से माता-पिता और शिक्षकों की बातों का आदर करने तथा मोबाइल की लत व नशे से दूर रहने का आह्वान किया।
समारोह में प्रधानाचार्य सुरिंद्र कुमार ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। उन्होंने अकादमिक क्षेत्र तथा खेलों व अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में स्कूल के शानदार प्रदर्षन से अवगत कराने के साथ ही स्कूल में ढांचागत सुधार व स्मार्ट कक्षाओं को लेकर किए कार्यों की जानकारी भी दी।
वहीं, इस मौके समारोह में स्कूली बच्चों ने अपनी शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया।
समारोह में उपायुक्त जतिन लाल, एसडीएम अंब सचिन शर्मा, उप निदेशक उच्च शिक्षा राजेंद्र कौशल, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा सोमपाल धीमान, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता, पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधि समेत, बच्चों के अभिभावक, स्थानीय लोग उपस्थित थे।
May be an image of 6 people and temple
माता श्री चिंतपूर्णी जी मंदिर में नवाया शीश :  इससे पहले शिक्षा मंत्री ने श्री छिन्नमस्तिका धाम माता श्री चिंतपूर्णी जी मंदिर में शीश नवाया। उन्होंने मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की और प्रदेश वासियों के सुख-समृद्धि की कामना की।
May be an image of 9 people, fire, temple and text
विधायक सुदर्शन सिंह बबलू, महाधिवक्ता अनूप रत्न, उपायुक्त जतिन लाल तथा एसडीएम अंब सचिन शर्मा उनके साथ रहे।
May be an image of 7 peopleमंदिर प्रशासन ने मंत्री समेत सभी मेहमानों को माता की फोटो फ्रेम और प्रसादी चुनरी देकर सम्मानित किया।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

नाथपा-झाकड़ी विद्युत परियोजना से प्रभावित भूमिहीन लोगों को एक माह के भीतर प्रदान करें भूमि का मालिकाना हक – जगत सिंह नेगी

राजस्व मंत्री की अध्यक्षता में नाथपा झाकड़ी व बसपा जल विद्युत परियोजना पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन सलाहकार समिति की राज्य स्तरीय बैठक रामपुर में आयोजित* एएम नाथ। शिमला 07 अगस्त – एसजेवीएनएल जल विद्युत परियोजना...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सांसद हर्ष महाजन को मिला विशेषाधिकार हनन का नोटिस विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने दिया

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश की राजनीति में फिर एक बार आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया। बात इतनी बढ़ चुकी है की मामला विशेषाधिकार का हनन करने के मामले में नोटिस...
article-image
हिमाचल प्रदेश

उत्कर्ष अभियान के तहत सरकारी योजनाओं की दी जानकारी : नरवाणा खास में जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम आयोजित

एएम नाथ। धर्मशाला, 15 जून। उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत नरवाणा खास में आज जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

समाज एवं राष्ट्र निर्माण में महिलाओं का उल्लेखनीय योगदान – उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री

उपसमाज एवं राष्ट्र निर्माण में महिलाओं का उल्लेखनीय योगदान – मुख्यमंत्री ने अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह में की शिरकत 10 गारंटियां हमारा धर्म, समयबद्ध किया जाएगा पूर्ण विकास, कल्याण और गरीबों की सेवा प्रदेश...
Translate »
error: Content is protected !!