उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने संपूर्णता अभियान के तहत एस्पिरेशनल कार्यक्रम का किया आगाज

by

एएम नाथ। चम्बा :
संपूर्णता अभियान के तहत जिला मुख्यालय चंबा में एस्पिरेशनल कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। केंद्र सरकार के दिशा निर्देश अनुसार 4 जुलाई से 30 सितंबर 2024 तक संपूर्णता अभियान के तहत चलाए जा रहे कार्यक्रम का उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने इस संबंध में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (छात्रा) तथा डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंबा के बच्चों द्वारा द्वारा आयोजित रैली को हरी झंडी देकर रवाना किया तत्पश्चात उन्होंने बचत भवन चंबा के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में संपूर्णता अभियान के उद्देश्यों तथा इस दिशा में जिला चंबा में किया जा रहे प्रयासों बारे विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला चंबा में संपूर्णता अभियान के इंडिकेटरों के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को समय पर प्रसव पूर्व देखभाल, सभी बच्चों का पूर्ण टीकाकरण, मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण, गर्भवती महिलाओं को पूरक पोषण देने, हर व्यक्ति की मधुमेह और उच्च रक्तचाप की नियमित जांच करने, सहायता समूहों को रिवाल्विंग फंड्स मिलने तथा स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए 4 जुलाई से 30 सितंबर 2024 तक एक विशेष अभियान के तहत शत प्रतिशत लक्ष्यों को हासिल करने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। मुकेश रेपसवाल कहा कि इन लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए आशा कार्यकर्ताओं तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका है जिन्होंने इससे पूर्व भी इस दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किया है। उन्होंने बताया कि संपूर्णता अभियान की अगली कड़ी में एस्पिरेशनल ब्लॉक कार्यक्रम के तहत जिला के तीसा तथा पांगी विकास खंडों को भी शामिल किया गया है जिससे आने वाले समय में इन क्षेत्रों में भी संपूर्णता अभियान के तहत आने वाले सभी इंडिकेटरों में भी अभूतपूर्व सुधार होगा। इसके पश्चात उपायुक्त चंबा ने उपस्थित लोगों को संपूर्णता अभियान के संबंध में शपथ भी दिलवाई।

कार्यक्रम में नीति आयोग के प्रतिनिधि अमितेश पांडे ने अपने संबोधन में बताया कि एस्पिरेशनल डिस्टिक कार्यक्रम वर्ष 2018 में आरंभ किया गया जिस में प्रमुख सामाजिक आर्थिक संकेतक में देश के 112 अल्पविकसित जिलों को शामिल किया गया। इसी क्रम में वर्ष 2023 में एस्पिरेशनल ब्लाक कार्यक्रम शुरू किया जिसके तहत देश के 500 अल्प विकसित विकास खंडो को शामिल किया गया है। कार्यक्रम में जिला परिषद की चेयरपर्सन डॉक्टर नीलम कुमारी ने भी संबोधित किया। इसके पश्चात उपायुक्त चंबा व सभी गणमान्य व्यक्तियों ने जिला की विभिन्न स्वयं सहायतम समूहों से संबंधित महिलाओं द्वारा लगाए गए फूड स्टॉल का दौरा किया तथा महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों के लिए उनकी प्रशंसा की।
इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश रेपसवाल, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा, एसडीम अरुण शर्मा, नीति आयोग के सदस्य अमितेश पांडे, जिला परिषद की चेयरपर्सन डॉ नीलम कुमारी, जिला योजना अधिकारी जीवन कुमार, जिला के विभिन्न क्षेत्रों से जनप्रतिनिधि गण तथा कई अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
Uncategorized , हिमाचल प्रदेश

जनता के 1 वोट की ताकत ने खत्म किया 500 साल का इंतजार : मोदी

एएम नाथ। मंडी : शुक्रवार सुबह भाजपा के सबसे प्रमुख प्रचारक नरेंद्र मोदी नाहन पहुंचे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस दौरान उनका स्वागत किया। हजारों लोग नाहन के चौगान में  पहुंचे हुए थे। प्रधानमंत्री ने...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

समाज सेवी विजय सूद ने बाबा औगढ़ श्री फतेहनाथ चेरिटेबल ट्रस्ट को जरूरतमंदों के लिए सौंपे वस्त्र : पूर्व सांसद खन्ना ने विजय सूद का किया धन्यवाद

होशियारपुर 29 अगस्त: भाजपा के पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना जो कि बाबा औगढ़ श्री फतेहनाथ चेरिटेबल ट्रस्ट जैजों के चेयरमैन का दायित्व भी निभा रहे हैं ने बताया कि ब्लॉक गढ़शंकर के गाँव...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

चंदर मुखी शर्मा का फीबा अपील कमिशन में फिर से नामांकन : दुनिया में बास्केटबॉल के खेल के संचालन से संबंधित सभी कानूनी मामलों में हाई पावर कानूनी संस्था

चंडीगढ़: भारतीय बास्केटबॉल महासंघ के पूर्व महासचिव चंदर मुखी शर्मा को फीबा अपील कमिशन में एक बार फिर से नामांकित किया गया है, जो एक हाई पावर कानूनी संस्था है और दुनिया में बास्केटबॉल...
article-image
हिमाचल प्रदेश

बीजेपी के विधायकों को निष्कासित कर अपनी सरकार बनाने की कर रही है साज़िश : जयराम ठाकुर

हिमाचल की कांग्रेस सरकार अल्पमत में है, अपनी सरकार बचाने के हथकंडे अपना रहे हैं मुख्यमंत्री , विधायकों के लोकतांत्रिक अधिकारों की हत्या कर रही है सरकार एएम नाथ। शिमला नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर...
Translate »
error: Content is protected !!