एएम नाथ। ऊना : थाना ऊना के अंतर्गत कैदी गुलशन कुमार पुत्र हुकम चंद, निवासी गांव एवं डाकघर खोली, तहसील व जिला काँगड़ा (हि.प्र.), जोकि बनगढ़ जेल में पोस्को केस और अन्य 4 /5 मुकदमों में बंद था, को पेशी हेतु सोलन ले जाया गया था। पेशी उपरांत वापसी के दौरान मेहतपुर बाजार से उक्त कैदी ने HHC होशियार सिंह नं. 330 व आरक्षी सुनील कुमार नं. 445 को चमका देकर अभिरक्षा से फरार होने की सूचना है पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
