ऊना :गर्मियों में वनों को आग से बचाने के दृष्टिगत उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने जिला आपदा प्रबंधन के माध्यम से वन अधिकारियों कि मांग पर तीन गाड़ियां उपलब्ध करवाई हैं, जो सीजन के दौरान वनों की निगरानी के साथ-साथ स्थानीय लोगों को जागरुक भी करेंगी। उपायुक्त ने फायर सीजन के दौरान वनों की आग से सुरक्षा के लिए वन विभाग को स्थानीय जन साधारण, विशेषकर युवा वर्ग से सहयोग लेने का परामर्श दिया ताकि स्थानीय स्तर पर लोगों की सहायता से समय पर आग्जनी की घटना की सूचना विभाग को प्राप्त हो सके तथा शीघ्र कार्यवाही अमल मंे लाई जा सके।
ऊना के वनों को आग से बचाने के लिए तीन वाहन दिये
Mar 31, 2021