ऊना विस क्षेत्र में बन रहे चार बड़े अस्तपाल , क्षेत्रीय अस्पताल में 8.31 करोड़ रूपये की लागत से ट्रामा सेंटर का निर्माण किया जा रहा: सत्ती

by

सतपाल सिंह सत्ती ने रामपुर में जिम का किया लोकार्पण
ऊना: ऊना विधानसभा क्षेत्र में ढांचागत सुविधाओं को सुनियोजित ढंग से विकसित करने के लिए गत तीन वर्षों से 1500 करोड़ रूपये से अधिक की राशि की अनेक परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है। यह बात छठे राज्य वित्तायोग अध्यक्षत सतपाल सिंह सत्ती ने शुक्रवार सायं रामपुर गांव में जिम का लोकार्पण करने के उपरांत एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए दी।
उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ऊना विधानसभा क्षेत्र के अन्दर 4 बड़े अस्पताल बन रहे हैं। जिनमें पीजीआई सेटेलाइट सेंटर, सीएचसी बसदेहड़ा, सीएमसी मैहतपुर तथा मातृ शिशु हेल्थ केयर सेंटर ऊना शामिल हैं। इसके अलावा क्षेत्रीय अस्पताल में 8.31 करोड़ रूपये की लागत से ट्रामा सेंटर का निर्माण किया जा रहा है। पेखूबेला में इंडियन ऑयल का सब डिपो, जिला मुख्यालय पर मिनी सचिवालय भवन, आईएसबीटी बस अड्डा, आईटीआई ऊना व मैहतपुर के भवनों का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके अतिरिक्त 40 करोड़ रूपये की राशि इस विधानसभा क्षेत्र की सड़कों के रख-रखाव व अपग्रेडेशन पर व्यय की जा रही है, जिसमें से क्षेत्र की अधिकतर सड़क पर कार्य पूरा हो चुका है। हर घर को नल से पेयजल सुविधा दी गई है। स्कूल भवनों व परिसर के साथ-साथ पंचायत घरों का सुधारीकरण किया जा रहा है। ऊना शहर को यातायात जाम से निजात दिलाने के लिए पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है। शीघ्र ही पुराने बस स्टैंड से रोटरी चौक तक सड़क के दोनों ओर फुटपाथ का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा रेहड़ी फड़ी वालों के लिए एक वेंडर मार्किट का निर्माण जा रहा है।
सत्ती ने कहा कि गत तीन वर्षों में रामपुर ग्राम पंचायत में विभिन्न योजनाओं के तहत 2.5 करोड़ रूपये की राशि व्यय की जा रही है। 8.34 रास्तों एवं गलियों का सुधारीकरण किया गया, 13 लाख रूपये से नाले की चेनलाइजेशन, 15 लाख रूपये स्थानीय स्कूल परिसर का सौंदर्यकरण, 19 लाख रूपये डंगों व सम्पर्क मार्गों के निर्माण पर व्यय किये गये हैं। इसके अलावा वर्तमान सरकार के इसी कार्यकाल में इस पंचायत के 26 घरों में शौचालय का निर्माण किया गया है। जबकि 40 लाख रूपये की राशि से पेयजल की रिग तथा सिंचाई के लिए 45 लाख रूपये की रिंग स्थापित लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि विकास की दृष्टि से सरकार अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
इस अवसर पर सत्ती ने जिम कक्ष को बड़ा बनाने के लिए पांच लाख रूपये की राशि स्वीकृत करने के साथ-साथ जिम में अतिरिक्त मशीनें स्थापित करने का आश्वासन भी दिया। इसके अलावा स्थानीय मोक्ष धाम के लिए 10 लाख रूपये की राशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर भाजपा मण्डलाध्यक्ष हरपाल सिंह गिल, जिला परिषद् सदस्य अशोक धीमान, स्थानीय पंचायत प्रधान सुमन कुमारी, उपप्रधान रविन्द्र सिंह, पूर्व बीडीसी सदस्य रवि जैलदार, वार्ड पंच ओम प्रकाश, राजेश कुमार, अंजना, कमलेश के अलावा डॉ. सुरेश, दर्शन लाल, नत्था सिंह, हरभजन सिंह गुलेरिया, बृज लाल सहित गांव के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

DC ने भतीजी से की लव मैरिज : लड़की बोली- शादी तो चाचा से ही करूंगी, लंबे समय से चल रहा था अफेयर

बिहार के बेगूसराय में एक अनोखी प्रेम कहानी ने सबका ध्यान खींचा है. यहां के डिप्टी कमिश्नर शिव शक्ति कुमार ने अपनी ही भतीजी सजय सिंधु से प्रेम विवाह किया, जिससे पूरे इलाके में...
हिमाचल प्रदेश

फॉल आर्मी वर्म से बचाव हेतु कृषि विभाग ने जारी की एडवाईजरी

ऊना: कृषि उप निदेशक अतुल डोगरा ने एडवाईजरी जारी करते हुए बताया कि जिला ऊना में पिछले वर्ष की तरह इस बार भी फाल आर्मी वर्म नामक कीट ने मक्की की फसल पर आक्रमण...
article-image
Uncategorized , हिमाचल प्रदेश

30 व 31 जनवरी को जिला में होगा राजस्व लोक अदालत का आयोजन- जिला राजस्व अधिकारी

30 व 31 जनवरी को जिला में होगा राजस्व लोक अदालत का आयोजन- जिला राजस्व अधिकार इन्तकाल सत्यापन व तकसीमों के मामलों का किया जाएगा निपटारा एएम नाथ। चम्बा, 27 जनवरी प्रदेश सरकार द्वारा...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

फरिश्ता स्कीम पंजाब में लागू होने जा रही : सड़क दुर्घटना में घायल का पंजाब सरकार की ओर से सरकारी या प्राईवेट अस्पताल में करवाया जाएगा नि:शुल्क इलाज

प्रदेश में खोले जाएंगे 504 नए आम आदमी क्लीनिक: डा. बलबीर सिंह पंजाब में लागू होने जा रही है फरिश्ता स्कीम, सडक़ हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले को दी जाएगी 2 हजार...
Translate »
error: Content is protected !!