ऊना व हरोली में नये क्षेत्र बने कंटेनमेंट जोन, हरोली के 12 क्षेत्र हुए कंटेनमेंट सूची से बाहर

by
ऊना  : एसडीएम ऊना डॉ निधि पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण के नए मामले आने के चलते उपमंडल के तहत एमसी ऊना के वार्ड 2 में निशांत और वार्ड 4 में सुचिता,्र सनोली के वार्ड 2 में प्रकाशो देवी, देहलां के वार्ड 10 में गुरीत सिंह और वार्ड 11 में सगली राम, चताड़ा में गुलाब सिंह, डंगेहड़ा के वार्ड 6 में राकेश कुमार, बड़साला के वार्ड 3 में अनिल कुमार, झलेड़ा के वार्ड 2 में नीलम, सुलिंद्र और रेखा, पूना बीनेवाल में प्रवीण, झलेड़ा में गुरमीत, कोटला कलां के वार्ड 2 में स्वर्णा देवी, रक्कड़ कॉलोनी में शकुंतला देवी, लम्लैहड़ा में राजीव शर्मा, बरनोह में मनोहर लाल, अप्पर कोटला कलां में पवना कुमारी, लोअर देहलां के वार्ड 5 में रवि दत्त, अप्पर अरनियाला के वार्ड 7 में सुरेंद्र सिंह, अप्पर देहलां के वार्ड 2 में दीप कुमारी, लोअर कोटल कलां के वार्ड 3 में सुमन, अप्पर बसाल के वार्ड 4 में राम लुभया, वार्ड 6 में रविंद्र कौर और वार्ड 1 में नीरज शर्मा, अप्पर देहलां के वार्ड 5 में जगत सिंह, मलाहत के वार्ड 6 में रजनीश, कुरियाला के वार्ड 5 में रसमा देवी, वार्ड 2 में उर्मिला देवी ओर वार्ड 1 में सुरिंद्र, बटूही के वार्ड 5 में बलदेवी कृष्ण, अप्पर बसाल के वार्ड 4 में रानो देवी, डठवाड़ा के वार्ड 5 में राम किशोर, चड़तगढ़ के वार्ड 2 में वरिंद्र कुमार, देहलां के वार्ड 11 में मुरारी राम, रायपुर सहोड़ां के वार्ड 4 में निरंजन, अजनोली में रविंद्र सूद, रामपुर के वार्ड 1 में राहुल, जलग्रां टब्बा में अश्वनी कुमार, बहड़ाला के वार्ड 8 में हरक्का दास और वार्ड 4 में प्रमोद सिंह व जखेड़ा के वार्ड 6 में कश्मीरी लाल, एमसी ऊना के वार्ड 2 में कुनाल, चलोला में शकुंतला, बसदेहड़ा के वार्ड 8 में बुधी प्रसाद, अप्पर भटोली के वार्ड 1 में हुसन चंद, रक्कड़ के वार्ड 5 में विजय, सनोली के वार्ड 2 में सुशांत कुमार, लोअर अरनियाला के वार्ड 2 में शिवानी, डंगोली में पे्रम सिंह, अजनोली में अरूणा देवी, लालसिंगी के वार्ड 2 में स्वरूप सिंह, अप्पर बसाल के वार्ड 4 में जीत सिंह, कुरियाला के वार्ड 5 में प्रतीम सिंह, संतोषगढ़ के वार्ड 7 में तिलक राज, नंगड़ा में शशिपाल, अरनियाला के वार्ड 7 में नीता मित्तल, धमांदरी के सकलेटा में गुलजार सिंह, बसदेहड़ा के वार्ड 6 में मनोज, बीनेवाल के वार्ड 4 में नरेंद्र सिंह, मलूकपूर में विजय कुमारी, बनगढ़ में संतोष कुमारी, फतेहपुर में विक्रांत ठाकुर, बरनोह में पुष्पा देवी, झलेड़ा में काव्या चड्डा, बहड़ाला के वार्ड 7 में हरबंस देवी, देहलां के वार्ड 11 में मुरारी लाल, एमसी ऊना के वार्ड 9 में निशांत शर्मा, अंशुल धीमान और वार्ड 10 में रवलीन, एमसी ऊना के पुला वाल बाजार में जिनतेंद्र, एसपी कार्यालय में संजीव कुमार, गलुआ में कल्याण, एमसी ऊना के वार्ड 10 में चंचल, संझोट के वार्ड 1 में रीता, पनोह के वार्ड 5 में विजय, डंगोली में सुदेश, झलेड़ा के वार्ड 3 में प्रोमिला देवी, लालसिंगी के वार्ड 5 में तिलक राज, पनोह के वार्ड 4 में बिहारी लाल, जलग्रां टब्बा में अजय कुमार, नंगड़ा के वार्ड 4 में संजीव कुमार, संतोषगढ़ के वार्ड 9 में आशा देवी, संझोट में बलवंत सिंह, गुरदयाल, प्रीतम चंद और वार्ड 1 में धर्मपाल, डंगेहड़ा के वार्ड 6 में राज कुमार और राकेश कुमार, अप्पर कोटला कलां के वार्ड 2 में पवना कुमारी व डठवाड़ा के वार्ड 5 में रामकिशोर के घरों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।
एसडीएम हरोली गौरव चौधरी ने बताया कि ईसपुर के वार्ड 6 में कृष्ण, सिंगां के वार्ड 1 में अनुराग, कुठार बीत के वार्ड 7 में ओंकार सिंह, नंगल खुर्द के वार्ड 2 में जगतार सिंह, लोअर बढ़ेड़ा के वार्ड 2 में सुसमा, पालकवाह के वार्ड 5 में विक्रम सिंह, समनाल के वार्ड 5 में रवि पाल और हीरानगर के वार्ड 4 में कमलजीत के घरों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन में अब कफ्र्यू में ढील नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह आदेश तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक जारी रहेंंगे। जबकि कंटेनमेंट जोन मे रह रहे विद्यार्थियों, जिनमें कोविड जैसे लक्षण न हों, उन्हें परीक्षा देने जानेे की अनुमति रहेगी।
ये क्षेत्र हुए कंटेनमेंट जोन से बाहर
एसडीएम हरोली गौरव चौधरी ने जानकारी देेते हुए बताया कि ईसपुर के वार्ड 8 में मुकेश कुमार, ललड़ी के वार्ड 1 में सोमलता, सैंसोवाल के वार्ड 5 में दिनेश कुमार, भदौड़ी के वार्ड 5 में नवतेश, बढ़ेड़ा के वार्ड 7 में मेहर सिंह, चंदपुर के वार्ड 5 में रामपाल के घर से पे्रम चंद, ललड़ी के वार्ड 10 में सौरभ भरवाल, सिंगां के वार्ड 1 में अंकुश राणा, दुलैहड़ के वार्ड 7 में यशपाल के घर से कल्याण सिंह और वार्ड 5 में रामेश और नंगनोली के वार्ड 4 में भूपेंद्र सिंह के घरों को जिला की हॉटस्पॉअ सूची से बाहर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में अब कफ्र्यू में ढील प्रदान की जाएगी जबकि आगामी 14 दिनों की अवधि तक एक्टिव केस फाईंडिंग का कार्य जारी रहेगा।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

पंजाब

लोक नायक कवि पुस्तक का लोकापर्ण 23 फरवरी को गढ़शंकर में : भम्मियां

गढ़शंकर। दोआबा साहित्य सभा, गढ़शंकर तथा नवजोत साहित्य संस्था, औड़ जिला शहीद भगत सिंह नगर दुारा सयुंक्त तौर पर पुस्तक लोक नायक कवि का लोकापर्ण समागम का आयोजन 23 फरवरी को दोआबा साहित्य सभा...
article-image
पंजाब

Police Waging War Against Drugs:

Hoshiarpur/August 2 :  In an exclusive conversation with senior journalist Daljeet Ajnoha,Jagir Singh DSP emphasized that the police department, under the dynamic leadership of SSP Hoshiarpur Sandeep Kumar Malik, is intensifying its efforts in...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी हैं। किसी को भी आतंकवादी कह देना भी गैर जिम्मेदाराना स्टेटमेंट : विक्रमादित्य सिंह

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से नव निर्वाचित सांसद कंगना रनोट को थप्पड़ विवाद पर कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि किसी भी महिला के साथ ऐसा व्यवहार...
article-image
पंजाब

अकाली बसपा ने सोहन सिंह ठंडल को चब्बेवाल से अपना उम्मीदवार घोषित किया

माहिलपुर – 2022 को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अकाली दल बसपा का समझौता हो गया है और अकाली दल बसपा गठबंधन ने चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री व अकाली दल...
Translate »
error: Content is protected !!