ऊना। ऊना जिले की चंद्र कॉलोनी में पुलिस ने 2.07 ग्राम चिट्टे सहित एक युवक को काबू किया है। मिली जानकारी के मुताबिक, ऊना पुलिस के मुलाजिम कॉलोनी के पास गश्त पर थे। इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर युवक को रोक कर उसका नाम पता पूछा। जिसने अपना नाम गोपाल निवासी विकास नगर ऊन्ना बताया। चैकिंग के दौरान उसके पास से 2.07 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।