एंजल पब्लिक स्कूल मैहरे के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह : बेटियां किसी से कम नहीं, हर क्षेत्र में बढ़ रही हैं आगे: इंद्र दत्त लखनपाल

by
विधायक ने लिटल एंजल पब्लिक स्कूल मैहरे के समारोह में की शिरकत
बड़सर 31 दिसंबर। विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने रविवार को लिटल एंजल पब्लिक स्कूल मैहरे के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेकर शैक्षणिक, खेलकूद, सांस्कृतिक और अन्य गतिविधियों में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई देते हुए इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र के विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं। लिटल एंजल पब्लिक स्कूल की उपलब्धियों की सराहना करते हुए इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि यह संस्थान ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को बेहतरीन शिक्षण सुविधाएं उपलब्ध करवा रहा है।
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश और प्रदेश में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकारों ने अभूतपूर्व विकास करवाकर एक मजबूत राष्ट्र की नींव रखी थी। लेकिन, आजकल कई लोग कांग्रेस के खिलाफ इस प्रकार दुष्प्रचार कर रहे हैं कि जैसे वर्ष 2014 से पहले भारत और हिमाचल प्रदेश में कुछ हुआ ही नहीं हो। इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि देश के लिए कांग्रेस के योगदान को कभी भुलाया या मिटाया नहीं जा सकता है।
समारोह में छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियांे की सराहना करते हुए विधायक ने कहा कि हमारे समाज में कुछ विकृतियों के कारण बेटियों के साथ भेदभाव हो रहा था और कई कन्याओं को गर्भ में ही मार दिया जाता था। लेकिन, पिछले कुछ समय से इस बारे में समाज में जागरुकता बढ़ी है और आज बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। ये बेटियां किसी से कम नहीं हैं। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल को 11 हजार रुपये देने की घोषणा भी की।
इससे पहले प्रधानाचार्य डिंपल कपिल ने मुख्य अतिथि, अन्य अतिथियों और बच्चों के अभिभावकों का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पेश की। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
समारोह में उषा लखनपाल, ग्राम पंचायत भकरेड़ी के उपप्रधान परमिंदर सिंह, एनएसयूआई के कोऑर्डिनेटर रूबल ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगदीश ठाकुर, कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारी सुशील कुमार और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

नई करुणामूलक रोजगार नीति बनाएगी प्रदेश सरकारः मुख्यमंत्री सुक्खू

एएम नाथ। शिमला :  मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज यहां उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार एक नई करुणामूलक रोजगार नीति बनाने पर विचार कर रही है।...
article-image
हिमाचल प्रदेश

चंबा से कोलका रूट को बढ़ाया गया जटकरी तक : जटकरी के लिए परिवहन निगम की बस सेवा शुरू- नीरज नैय्यर

एएम नाथ। चंबा ,9 जनवरी :   चंबा सदर के विधायक नीरज नैय्यर ने बताया है कि जटकरी गांव के लोगों की मांग को पूर्ण करते हुए चंबा से कोलका रूट पर जाने वाली परिवहन...
article-image
हिमाचल प्रदेश

2403 विकास कार्यों पर व्यय होंगे 7439.31 लाख : ग्रामीण विकास को लेकर निष्ठा एवं तत्परता के साथ कार्यों का निर्वहन सुनिश्चित बनाएं फील्ड कर्मचारी : विधानसभा अध्यक्ष

ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा को बैठक आयोजित,  विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने की अध्यक्षता एएम नाथ। चंबा (चुवाड़ी) :   विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि विकासखंड  भटियात के तहत महात्मा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हार की हताशा में हमारी जन सभाओं में व्यवधान डाल रही है सरकार : जयराम ठाकुर

सत्ता का दुरुप्रयोग करके के कार्यकर्ताओं को परेशान कर रही है सरकार एएम नाथ। मंडी :   नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंडी के बल्ह और सदर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि...
Translate »
error: Content is protected !!