माहिलपुर – थाना माहिलपुर में एक्टिवा सवार पति पत्नी को रोककर उनसे सोने के गहने व नगदी लूटने वाले तीन आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है आरोपियों में एक महिला भी है। दर्ज मामले के अनुसार इंद्रजीत सिंह पुत्र बलदेव सिंह वासी स्तनोर ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह अपनी पत्नी हरजीत कौर व बेटे गुरसिमरन सिंह के साथ एक्टिवा पर सवार होकर कोटफातुही नहर के रास्ते अपने रिश्तेदार से मिलने 9 अप्रैल को साढ़े ग्यारह बजे बिंजो जा रहा था और इस दौरान बिंजो पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार दो युवकों व एक महिला ने रोककर उसकी पत्नी के गले मे पहनी सोने की चैन, अंगूठी व उसके पास से सात सौ रुपये गोली मार देने की धमकी देकर लूट कर फरार हो गए। उसने बताया कि उन्हें पता चला है कि उक्त लोगो में अजमेर सिंह पुत्र नंद सिंह वासी भोजेवाल थाना पतारा, वरिंदर जीत सिंह पुत्र गुरचरण सिंह वासी लद्धेवाल थाना रामामंडी व सीमा पत्नी शामलाल वासी थाना दकोहा थाना रामामंडी
जिला जालंधर है इसलिए इनके विरुद्ध कड़ी करवाई की जाए। माहिलपुर पुलिस ने इंद्रजीत सिंह के बयान पर अजमेर सिंह पुत्र नंद सिंह वासी भोजेवाल थाना पतारा, वरिंदर जीत सिंह पुत्र गुरचरण सिंह वासी लद्धेवाल थाना रामामंडी व सीमा पत्नी शामलाल वासी थाना दकोहा थाना रामामंडी जिला जालंधर के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।