गढ़शंकर। एक्ससर्विस वेलफेयर सोसाइटी बीनेवाल ने स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगांठ पर गांव बीनेवाल में ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया। समागम में बतौर मुख्यातिथी बाबा शिंदा शामिल हुए।
इस दौरान एक्ससर्विस वेलफेयर सोसाइटी बीनेवाल के बिभिन्न पधाधिकारिओं ने स्वतंत्रता दिवस की देशवासिओं को बधाई और शुभकामनाएं दी और कहा कि आज हम उन सभी शहीदों को नमन करते है। जिंन्हीनों अपना बलिदान देकर देश को आजादी दिलाई। देश को आज़ाद करवाने के लिए जिन शहीदों ने कुर्बानी दी थी तब उन्हें साफ़ पता था कि जिस आजादी के लिए हमने बलिदान दिया है। वह स्वतंत्रता वह देख भी नहीं पाएगे। फिर भी उन्हीनों देश को आजाद करवाने के लिए बलिदान दिया तो हमें शहीदों के सपनों का भारत बनाने के लिए एकजुट होकर काम करना चाहिए। इस अवसर पर एक्ससर्विस वेलफेयर सोसाइटी बीनेवाल के महासचिव कप्तान परस राम, प्रधान हवालदार सुबाष चंद नायब सूबेदार सोढ़ी राणा, दविंदर सिंह, राजिंदर सिंह , दिनेश सिंह ,बलराज सिंह ,सुधीर कुमार ,राज कुमार ,बूटा सिंह ,धर्म सिंह ,मदन लाल , पूर्व सरपंच सुबाष शर्मा ,राम लुभाया ,पलविंदर सिंह नंबरदार आदि मौजूद थे।