इस अवसर पर स्कूली छात्रों को भी पौधे वितरित किए गए
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : वन मंडल अधिकारी होशियारपुर के निर्देशानुसार, वन रेंज महेंग्रोवाल ने “एक पेड़ माँ के नाम” योजना के अंतर्गत विभिन्न गाँवों के स्कूलों के बच्चों को विभिन्न प्रकार के 800 पौधे वितरित किए। ये पौधे महेंग्रोवाल, कपाहाट मुस्तफार अरनियाला, मलोट, पटियाल, कोर्ट, तखनी, रहमापार, पटियारी, अटवारापुर के स्कूलों में दिए गए । इस अवसर पर वन रेंज अधिकारी संजीव कुमार, वन विभाग के मंडल अधिकारी परमिंदर सिंह, कुलदीप सिंह, सुरजीत सिंह, वन रक्षक श्री दीपक सैनी, करणवीर सिंह, जगदीश सिंह, जतिंदर कौंसल, कुलदीप सिंह और प्रियंका आदि की ओर से पूरी निष्ठा से अपना कर्तव्य निभाया