एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी, वायरल हुई कॉल रिकॉर्डिंग : विधायक रंधावा के के पीए नितिन लूथरा ने बलटाना पुलिस चौकी इंचार्ज से

by

चंडीगढ़। पंजाब के डेराबस्सी से आम आदमी पार्टी के विधायक कुलजीत रंधावा विवादों में घिर गए हैं। विधायक के पीए नितिन लूथरा ने बलटाना पुलिस चौकी इंचार्ज से एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी। रुपए न देने पर चौकी इंचार्ज बर्मा सिंह का तबादला कर दिया गया। इसकी एक कॉल रिकॉर्डिंग खूब वायरल हो रही है। इसकी शिकायत आम आदमी पार्टी के ही नेता विक्रम धवन ने की। उन्होंने सीएम भगवंत मान की एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर 95012-00200 पर भेजी गई।
इस संबंध में विधायक कुलजीत रंधावा ने कहा ‘मेरे किसी आदमी ने कोई पैसा नहीं मांगा। अगर मेरे वर्कर के पैसे मांगने की बात साबित होती है तो मैं उस पर पर्चा दर्ज करवाकर कार्रवाई कराऊंगा।’ उनके पीए की प्रतिक्रिया अभी नहीं आई है।
शिकायत करने वाले विक्रम धवन ने कहा ‘मैं आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता हूं। बलटाना इलाका मैं देखता हूं। 23 जुलाई को मैं शाम को इंचार्ज से मिलने गया था। इंचार्ज ने मुझे बताया कि एमएलए ने कोई बंदा भेजा था, जो पैसे मांग रहा था। उसने नंबर दिखाया, जो एमएलए के पीए नितिन लूथरा का था। 30 जुलाई को शाम को मेरी फिर चौकी इंचार्ज से बात हुई, जिसमें पता चला कि एक लाख रुपए न देने की वजह से चौकी इंचार्ज का तबादला कर दिया गया। मैंने विधायक को फोन किया था, लेकिन बात नहीं हो सकी।’
इस मामले को लेकर अब सबकी नजर CM भगवंत मान पर लगी हुई है। विभाग के काम में 1% कमीशन मांगने पर मान ने हेल्थ मिनिस्टर डॉ. विजय सिंगला को बर्खास्त कर दिया था। अब सब यह देख रहे हैं कि क्या एमएलए के खिलाफ भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई होगी।

कॉल रिकॉर्डिंग में यह बातचीत :
वायरल हुई कॉल रिकॉर्डिंग में चौकी इंचार्ज बर्मा सिंह और आम आदमी पार्टी के नेता विक्रम धवन की बातचीत हो रही है। विक्रम धवन कहता है कि वह चौकी में उनसे मिलने गया था लेकिन पता चला कि ट्रांसफर हो गया है। इस पर चौकी इंचार्ज कहते हैं कि एमएलए ने जो एक लाख रुपया मांगा था, उसकी वजह से ट्रांसफर होनी ही थी। चौकी इंचार्ज ने कहा कि पीए की क्या जुर्रत है कि वह रुपया मांगे। पीए नितिन लूथरा आया और कहा कि एमएलए से की बात हुई होगी। मैंने कहा कि मुझसे एमएलए की कोई बात नहीं हुई। उसने कहा कि एक लाख रुपए मंगवाए हैं। मैंने उसे कहा कि मैं इतने पैसे देने के लायक नहीं हूं। इसके बाद मेरा ट्रांसफर कर दिया गया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

मानवता की सेवा में डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर और रेडक्रॉस का अहम योगदान : विक्रांत राणा

होशियारपुर, 4 जुलाई – अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन की ओर से पंजाब अध्यक्ष एडवोकेट विक्रांत राणा ने औपचारिक रूप से डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर कोमल मित्तल से मुलाकात की और मानवता की सेवा के लिए उनका...
article-image
पंजाब

प्रमुख ज्योतिषाचार्य पंडित मोती राम जी वशिष्ट का निधन

पंडित मोती राम जी की अंतिम अरदास और श्रद्धांजलि समारोह 1 जून को होगा होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  जिला होशियारपुर के गांव टूटो मजारा निवासी प्रमुख ज्योतिषाचार्य पंडित मोती राम वशिष्ट का 22 मई को...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

हरियाणा की पंजाब से लगती सीमाओं पर जबर्दस्त नाकाबंदी : छावनी में तबदील हरियाणा-पंजाब सीमाएं

चंडीगढ़  :  किसानों को रोकने के लिए हरियाणा की पंजाब से लगती सीमाओं पर जबर्दस्त नाकाबंदी कर दी गई है । शम्भू बॉर्डर से टिकरी तक सभी सीमाओं और छोटे-बड़े रास्तों पर पुलिस व...
article-image
पंजाब

फलाही में झुग्गियों को आग लगने के कारण प्रभावित परिवारों की रेड क्रास ने मदद की

होशियारपुर, 20 दिसंबरः डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल के दिशा निर्देशों पर रेड क्रास सोसायटी की टीम ने गांव फलाही में आग से प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री मुहैया करवाई। गांव फलाही में झुग्गियों, झोंपड़ियों में...
Translate »
error: Content is protected !!