एक ही दिन में दो एनकाउंटर : पुलिस की कार्रवाई से मचा हड़कंप

by
जालंधर :  जालंधर में एक ही दिन में दो एनकाउंटर हुए जिससे दहशत फैल गई। पुलिस ने यूट्यूबर रोजर संधू के घर पर ग्रेनेड से हमला करने के मामले में सुबह यमुनानगर से गिरफ्तार किए आरोपी का हार्दिक कंबोज का एनकाउंटर किया था।
आरोपी हार्दिक के आईएसआई के साथ तार जुड़े है। डीआईजी सिंगला ने कहा था कि हार्दिक वांटेड जीशान अख्तर से संबंध है और जीशान के जरिए वह शहजाद भट्टी के संपर्क में आया था। इसी मामले में पुलिस की गिरफ्त में आए दूसरे आरोपी अमृतपाल सिंह निवासी कपूरथला ने पुलिस की गिरफ्त से भगाने का प्रयास किया तो पुलिस ने टांग पर गोली मार दी।
देर रात हुआ एनकाउंटर
देर रात पुलिस ने आदमपुर के गांव मंदारा में दूसरे आरोपी का भी एनकाउंटर कर दिया। दरअसल, पुलिस ने आरोपी को काबू करने के लिए पीछा किया था। वो भागने की कोशिश कर रहा था तो पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दूसरे आरोपी को मुठभेड़ में घायल कर दिया। हार्दिक की पूछताछ के अन्य आरोपी की पहचान की गई। जिसके बाद आरोपी हिमाचल से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी को अस्पताल में कराया भर्ती
लेकिन गांव मंदारा में पुलिस की गाड़ी खराब हो गई। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार होने लगा। इस दौरान आरोपी को मुठभेड़ में घायल कर दिया। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी गुरमीत सिंह ने कहा कि अमृतपाल सिंह, धीरज, पांडेय और लक्ष्मी शामिल है। जिसमें पुलिस ने अमनप्रीत सिंह का एनकाउंटर कर दिया है। मुठभेड़ में अमृतपाल सिंह की टांग में गोली लगी है और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

पंजाब

गुरु रविदास आयुर्वेद यूनिवर्सिटी में एक साल के योग डिप्लोमा कोर्स की शुरुआत

होशियारपुर, 5 दिसंबर :  गुरु रविदास आयुर्वेद यूनिवर्सिटी, होशियारपुर के अंतर्गत आज एक साल के योग डिप्लोमा कोर्स की शुरुआत की गई है। इस कोर्स के लिए अब तक 127 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया है। जानकारी देते...
article-image
पंजाब

जिले के विभिन्न बैंकों ने कर्जा योजना वर्ष 2024-25 के अंतर्गत मार्च 2025 तक दिए 9278.90 करोड़ रुपए के कर्जेः निकास कुमार

अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने जिला सलाहकार कमेटी और जिला स्तरीय समीक्षा कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा :अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर निकास कुमार की अध्यक्षता में जिले की लीड बैंक पंजाब नैशनल...
article-image
पंजाब

अनाज मंडी पद्दी सूरा सिंह में पानी की टंकी बनाई जाए: कमलजीत

गढ़शंकर: अनाज मंडी पद्दी सूरा सिंह आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलजीत कुमार उर्फ रिंका व अन्य आढि़तयों ने मार्केट कमेटी गढ़शंकर के चैयरमेन मोहन सिंह थियाड़ा को ज्ञापन देकर मांग की कि पद्दी सूरा...
Translate »
error: Content is protected !!