एचआरटीसी की दुर्दशा नहीं आलाकमान की इमेज है सरकार की प्राथमिकता : जयराम ठाकुर

by
हर दिन हास्यास्पद फैसले करवा रहे हैं प्रदेश की सरकार की फजीहत ,  टैगोर वनस्थली पब्लिक स्कूल के कार्यक्रम में बोले नेता प्रतिपक्ष
युवाओं पर है विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने का दारोमदार
एएम नाथ। सोलन :  पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि एचआरटीसी से जुड़े फैसले हर दिन अखबारों की सुर्खियां बनते हैं। कभी चलती बस से पहिए बाहर आ जाते हैं, तो कभी बस स्टेशन से निकलते ही हाँफ जाती है। कभी यात्री बस को धक्का देकर बस स्टेशन तक पहुंचाते हैं। लेकिन ऐसी समस्याएं सरकार की प्राथमिकता में नहीं है। लेकिन सरकार के खिलाफ कोई आम आदमी कोई बात कह दे या तो वह बात सरकार को नागवार गुजरती है। बस में आम आदमी आलाकमान से संबंधित कोई वीडियो चला दे तो पूरा का पूरा अमला हरकत में आ जाता है। उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी हो जाते हैं, उन्हें नौकरी से निकालने की तरकीबें  खोजी जाने लगती हैं।  व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर व्यवस्था पतन का जो दौर इस समय चल रहा है  उसकी कभी कल्पना भी नहीं की जा सकती।
सुक्खू सरकार की किसी न किसी कारगुजारियों की  वजह से हर दिन प्रदेश की छवि खराब होती है। सरकार की वजह से आए दिन कोई न कोई शर्मसार करने वाली घटना प्रदेश में होती है। प्रदेश में बहुत सारी समस्याएं  सरकार की वजह से हैं। जिनका निराकरण किया जाना आवश्यक है लेकिन सरकार की प्राथमिकता में जनहित से जुड़े कोई काम नहीं है। कभी मुख्यमंत्री तक समोसा नहीं पहुंचता तो उसके लिए सीआईडी जांच लगा दी जाती है। कभी कोई व्यक्ति बस में किसी वीडियो चलने के निराधार आरोप लगा देता है तो बस के कंडक्टर के और ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो जाती है। प्रदेश मुख्यमंत्री के तुगलकी तौर तरीकों से नहीं चल सकता है। देश के मुख्यमंत्री और अधिकारियों के समझना चाहिए कि प्रदेश में और समस्याएं हैं जिनका निराकरण करना जरूरी है। झूठी गारंटियों के नाम पर सत्ता में आई सरकार ने सिर्फ प्रदेश के लोगों को ठगा है उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है। युवाओं को रोजगार देने की नीति लाने के बजाय बेरोजगार करने की नीतियां बनाई है। उन्होंने कहा कि सरकार से निवेदन है कि वह अपने आलाकमान के इमेज की चिंता करने के बजाय प्रदेश के लोगों की चिंता करें और तानाशाही से बाज आए।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर दून विधानसभा क्षेत्र के कुठाड़ के अंतर्गत आने वाले टैगोर वनस्थली पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। कार्यक्रम के अंत में समस्त छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि युवा ही देश का भविष्य है उन्हीं के कंधों पर देश को आगे ले जाने की जिम्मेदारी है। भारत के प्रधानमंत्री ने देश को 2047 तक विकसित बनाने का जो लक्ष्य रखा है उसे हासिल करने का सारा दारोमदार इन्हीं युवा कंधों पर है। कार्यक्रम के अंत में नेता प्रतिपक्ष ने विभिन्न श्रेणी में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्रोंको पुरस्कृत किया। इस मौके पर उनके साथ दून पूर्व मंत्री डॉ राजीव सैजल, विधानसभा क्षेत्र दून के पूर्व विधायक परमजीत सिंह पम्मी, कोठार के राजा अरुण सेन, प्रबंध निदेशक आकाश वक्ता, ग्राम प्रधान कैलाश शर्मा, प्रधानाध्यापक रीता झा, संस्थान के प्रबन्धन से जुड़े अन्य लोग उपस्थित रहे।

You may also like

पंजाब

शादी से दो दिन पहले निगला जहर, मौत : रुपयों के लेनेदेन में धमकियां मिलने से आहत था युवक

पोजेवाल। नवांशहर/ थाना पोजेवाल के गांव चंदियाणी खुर्द में जिस घर में 28 नवंबर को शहनाईयां गूंजनी थीं वहां मातम का माहौल है। जिस नौजवान की घोड़ियां गाई जानीं थीं आज उसी की मौत...
हिमाचल प्रदेश

सोमभद्रा ब्रांड के कारण हो रही है स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं की आय में बढ़ोत्तरी: डीसी

ऊना : ऊना जिला में महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार खाद्य उत्पादों को अगस्त 2021 से सोमभद्रा नामक ब्रांड के नाम से बेचा जा रहा है। इस कार्य में जिला के 30 महिला...
पंजाब

मनप्रीत बादल को प्लॉट खरीद मामले में 31 अक्टूबर को विजिलेंस ब्यूरो ने किया तलब

बठिंडा : विजिलेंस ब्यूरो बठिंडा ने पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी नेता मनप्रीत बादल को प्लॉट खरीद मामले में दूसरी बार समन उन्हें 31 अक्टूबर को विजिलेंस ब्यूरो बठिंडा कार्यालय में तलब...
हिमाचल प्रदेश

दो दिवसीय सौर ऊर्जा मेले का एडीसी ने किया शुभारंभ, घरों में सौर ऊर्जा संयंत्र लागवाने से घरों में बिजली के बिलों में कमी आएगी

ऊना: अतिरिक्त उपायुक्त ऊना डॉ. अमित कुमार शर्मा ने आज एमसी पार्क ऊना में दो दिवसीय सौर ऊर्जा मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर एडीसी ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में उपलब्ध...
error: Content is protected !!