एचएएस परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने राज्यपाल से की भेंट

by
एएम नाथ। शिमला : वर्ष 2024 बैच के दो भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियों और वर्ष 2025 बैच के हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा के 19 परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने आज राजभवन में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से भेंट की। यह परिवीक्षाधीन अधिकारी वर्तमान में डॉ. मनमोहन सिंह हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान में पेशेवर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
राज्यपाल ने परिवीक्षाधीन अधिकारियों को प्रतिष्ठित प्रशासनिक सेवाओं में आने पर बधाई दी और उन्हें लोगों की सेवा के लिए पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण से कार्य करने को प्रोत्साहित किया।
राज्यपाल ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी को सदैव समाज हित के कार्यों को निजी उद्देश्यों की तुलना में प्राथमिकता देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को किसी भी स्थिति में सामाजिक सेवा की भावना का क्षरण नहीं होने देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सामाजिक दायित्वों को उत्कृष्टता से निभाने के लिए व्यवहार में विनम्रता नितांत आवश्यक है। जनता सर्वोपरि है तथा अधिकारियों को यह सदैव याद रखना चाहिए कि उनका दायित्व सेवाएं प्रदान करना है न कि शासन करना। कार्य के प्रति इस प्रकार की स्पष्टता न केवल जनता के लिए कल्याणकारी सिद्ध होती हैं बल्कि व्यक्ति को संतोष प्रदान करती है, जोकि खुशहाल जीवन के लिए अति आवश्यक है।
इस अवसर पर परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने राज्यपाल को अपना परिचय दिया और अनुभव साझा किए। उन्होंने विभिन्न प्रशासनिक एवं सामाजिक मुद्दों पर राज्यपाल के साथ विस्तृत चर्चा भी की।
राज्यपाल ने परिवीक्षाधीन अधिकारियों को जमीन से जुड़े रहने तथा क्षेत्र और लोगों की बुनियादी समस्याओं एवं आवश्यकताओं सहित अन्य मुद्दों को गहराई से समझने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों को न केवल एक प्रशासक के रूप में कार्य करना चाहिए बल्कि लोगों के साथ मार्गदर्शक, सहयोगी और एक मित्र की तरह सम्बंध स्थापित करने चाहिए।
इससे पूर्व, संस्थान की निदेशक रूपाली ठाकुर ने राज्यपाल को प्रशिक्षण कार्यक्रमों की संरचना, उद्देश्यों और विषय वस्तु आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने युवा अधिकारियों को प्रोत्साहन एवं मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए राज्यपाल का आभार व्यक्त किया।
संस्थान के अतिरिक्त निदेशक प्रशांत सरकेक तथा पाठ्यक्रम निदेशक संदीप शर्मा इस अवसर पर उपस्थित थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

सबको चौकांते हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने उतारे योद्धा : सुजानपुर से रंजीत सिंह राणा, गगरेट से राकेश कालिया और कुटलेहर से विवेक शर्मा को मिला टिकट 

एएम नाथ। ​शिमला :   हिमाचल प्रदेश में विधानसभा उपचुनावों के चलते कांग्रेस ने तीन सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है। पार्टी ने सुजानपुर से रंजीत सिंह राणा, गगरेट से राकेश कालिया और...
article-image
हिमाचल प्रदेश

भरमौर के आपदा प्रभावित इलाकों का किया संयुक्त निरीक्षण : भूस्खलन के स्थाई समाधान को लेकर कार्य योजना तैयार करने के दिए निर्देश

भरमौर , (चंबा) 17 अगस्त : उपायुक्त अपूर्व देवगन एवं अतिरिक्त उपायुक्त भरमौर नवीन तंवर ने आज जनजातीय उपमंडल भरमौर के तहत होली क्षेत्र के भूस्खलन आपदा प्रभावित क्षेत्र कुलेठ, सलूण एवं पटोला तथा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह नेगी का चंबा प्रवास : 28 को पांगी तथा 30 सितंबर को भरमौर में पीएसी बैठक की करेंगे अध्यक्षता

चंबा, 25 सितंबर : राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी 27 सितंबर को ज़िला के जनजातीय उपमंडल किलाड़ पहुंचेंगे । ज़िला लोक संपर्क अधिकारी खेमचंद चौहान ने जानकारी देते हुए बताया...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जिला स्तरीय बैंकर्स  समन्वय  एवं समीक्षा समिति की बैठक आयोजित : सहायक आयुक्त पीपी सिंह  ने की अध्यक्षता

एएम नाथ। चंबा, 5 मार्च :   सहायक आयुक्त   पीपी सिंह की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय बैंकर्स  समन्वय  एवं समीक्षा समिति की बैठक  का आयोजन किया गया । जिला में विभिन्न बैंकों द्वारा जमा-ऋण...
Translate »
error: Content is protected !!