गढ़शंकर : गढ़शंकर पुलिस ने माहिलपुर में पीएनबी बैंक का एटीएम तोड़ने की कोशिश करने के बाद फरार होने वाले आरोपी को 200 नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा दर्ज मामले के अनुसार एसएसआई कौशल चंद्र पुलिस पार्टी के साथ होशियारपुर रोड़ पर पदराणा के पास जा रहे थे तो इस दौरान उन्होंने स्कूटर सवार की संदेहास्पद गतिविधियों को देखते हुए उसे रोककर तलाशी ली तो उसकी केपरी की जेब से 200 नशीली गोलियां बरामद की गई और आरोपी की पहचान बंटी बराड़ पुत्र सुखदेव कुमार वासी डांसिवाल के रूप में। गौरतलब है कि बंटी का साथी दलबीर सिंह को माहिलपुर पुलिस ने पीएनबी बैंक के एटीएम को तोड़ते हुए गिरफ्तार किया था और उसने बताया था कि उसके दो साथी बंटी पुत्र सुखदेव कुमार व हैपी पुत्र ज्ञान सिंह वासी डांसिवाल भी उसके साथ थे और वह पुलिस को देखकर फरार हो गए हैं।