जेजों दोआबा : जनवादी स्त्री सभा की लोकहित के लिए लडऩे वाली नेता बीबी कृष्णा जेजों दोआबा जो पिछले दिनी सदीवी बिछोड़ा दे गईं, की अंतिम अरदास श्री सुखमनी साहिब के भोग उपरांत प्रांतीय कमेटी मैंबर कामरेड दर्शन सिंह मट्टू ने श्रद्धा सुमन भेंट करते हुए कहा कि कंडी की समस्याएं, पीने वाले पानी की समस्या हल करवाने के लिए घड़ा फोड़ प्रदर्शन किए गए। जिसकी अगुवाई बीबी कृष्ण जेजों दोआबा ने की। पीने वाले पानी के बिल माफ करवाने के लिए तथा पुलिस धक्केशाही विरुद्ध जिंदगी भर उन्होंने संघर्ष किया। जबकि अधूरे कार्यों को पूरा करने का लेकर प्रण लेते हुए उन्होंने परिवार के साथ सांत्वना जताई गई।
इस मौके पर अनिल कुमार पूर्व बैंक मैनेजर एवं राकेश महदूद ने श्रद्धा सुमन भेंट किए एवं मंच का संचालन किया। इस मौके पर अशोक कुमार सरपंच जेजों दोआबा, जसवीर सिंह राणा लसाड़ा, बाल किशन, सीताराम महदूद, तिलक कुमार ददियाल, जीत राम, प्यारा राम सुपुत्र, राम किशन, साधू राम बदोवाल विशेष तौर पर मौजूद थे। सरपंच अशोक कुमार ने समूह पहुंचे व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया।