एनआरआई ने विदेश में लाइव होकर उठाया नशे का मुद्दा….पुलिस दे रही चुप्प रहने सलाह

by

राणा सिंह ने बेल्जियम से सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर नशे के विरुद्ध उठाई आवाज़।
माहिलपुर – पंजाब में पिछले हर चुनाव में युवाओं द्वारा किए जा रहे नशे का मुद्दा हर पार्टी प्रमुखता से उठाती रही है और वह वर्तमान सरकार को इसके लिए दोषी ठहराते हुए अपनी सरकार बनने पर इसे खत्म करने के कसमें उठाते हैं लेकिन सरकार बनने के बाद वह इस मुद्दे को भूल जाते है। माहिलपुर व कोटफातुही इलाके में बिक्री किये जा रहे नशे के कारोबारियों के पोस्टर नशा पीड़ितों के परिजनों द्वारा लगाए गए थे लेकिन उसपर क्या करवाई हुई इस संबंध में कोई भी पुलिस अधिकारी बता नहीं पाए। इस मुद्दे को लेकर सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर बेल्जियम में रहते माहिलपुर के युवक राणा सिंह वीडियो अपलोड की है जोकि तेजी से वायरल हो रही है जिसमे उसने बताया कि माहिलपुर के बाड़ियां कलां गांव को जाते रास्ते पर बाघोरा गांव के पास शराब के ठेके के पीछे एक घर मे महिला-पुरुष द्वारा शरेआम नशा वेचा जा रहा है और वह जनवरी में अपने घर आया तो उसने इस संबंध में थाना माहिलपुर में शिकायत की थी जिसके बाद उसे जान से मारने की धमकियां दी गई और मुझे कहा गया कि यहां से आया है चला जा क्योंकि यह तेरा काम नही हमारा काम है। राणा सिंह ने वायरल वीडियो में दावा कर रहा है कि नशे के सौदागर लड़कियों को नशे का आदी बना कर उनका शोषण कर रहे हैं। राणा सिंह ने दावा किया है कि नंगल खुर्द के पास एक युवक की नशे के कारण मौत हुई थी वह उक्त महिला से नशा लेकर आया था। वायरल हो रही वीडियो को लेकर माहिलपुर इलाके में काफी चर्चा है। लोग पुलिस की कार्यशैली पर उंगलियां उठा रहे हैं उनका मानना है कि पुलिस मात्र कुछ लोगों को निशाना बना कर चल रही है जबकि नशे का धंधा अब तस्करों के घरों से निकलकर नशेड़ियों के घरों के दरवाजे तक पहुंच गया।
के संबंध में एसएचओ माहिलपुर बलविंदर पाल ने बताया कि जिन लोगों के नाम वीडियो में लिए जा रहे हैं उनपर नशे के संबंधित मामले दर्ज है और जो व्यक्ति वीडियो में बोल रहा है उसकी माँ, भाई और बहन पर भी विभिन्न मुकदमे दर्ज है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों के नाम लिए जा रहे हैं पुलिस उनके यहां रेड करती रहती है।

डीएसपी गढ़शंकर नरिंदर सिंह औजला से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उक्त लोगों के विरुद्ध वाकायदा मामले दर्ज किए जा चुके हैं उन्होंने कहा कि नशा बेचने वालों को किसी भी कीमत पर बक्शा नही जाएगा।
फ़ोटो :
सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर वायरल हो रही वीडियो।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा

हम लोगों को यूं मरने के लिए नहीं छोड़ सकते : यहां पराली जलाने पर रोक लगाना आपकी जिम्मेदारी, फिर दिल्ली, पंजाब में तो एक ही पार्टी की सरकार – सुप्रीम कोर्ट

दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के बढ़ते स्तर की स्तर पर चिंता जाहिर करते हुए पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, यूपी से कहा है कि वो अपने यहां पर पराली जलाने की...
article-image
पंजाब

मानवता की तंदरुस्ती व सेवा के लिए एक नर्स का बड़ा योगदान होता – बीबी सुशील कौर

गुरू नानक मिशन चैरीटेबल अस्पताल कुकड़मजारा में मनाया अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस गढ़शंकर: गुरू नानक मिशन चैरीटेबल अस्पताल कुकड़मजारा में ट्रस्ट के अध्यक्ष बीबी सुशील कौर के नेतृत्व में अस्पताल में मैडीकल सुपरडैंट डा. सोहन...
article-image
पंजाब

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़शंकर में जोनल टूर्नामेंट शुरू

गढ़शंकर : 24 अगस्त : जिला शिक्षा अधिकारी श्री गुरशरण सिंह के निर्देशन में तथा ब्लाक नोडल अधिकारी-कम-प्रिंसिपल मैडम सीमा बुद्धिराजा के कुशल नेतृत्व में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़शंकर में जोनल टूर्नामेंट शुरू...
Translate »
error: Content is protected !!