जालंधर : अमृतपाल सिंह और उसके साथी पपलप्रीत की एक सेल्फी वायरल हो रही है। जिसकी पुष्टि सतलुज ब्यास टाइम्स नही करता। यह पुलिस की जांच का विषय है कि उक्तवायरल फ़ोटो की सच्चाई क्या है। लेकिन वायरल सेल्फी की फ़ोटो में अमृतपाल सिंह महरून पगड़ी बांधे हुए और चिपकी दाढ़ी में नजर आ रहा है। वहीं, अब अमृतपाल सिंह के नेपाल पहुंचने की इनपुट्स आयी हैं। सेल्फी में किसी हाईवे पर अमृतपाल सिंह, पपलप्रीत एनर्जी ड्रिंक पी रहे थे और दोनों ने गर्म कपड़े पहने हुए थे। जिससे लगता है के जब सेल्फी ली गई होगी उस समय वह दोनों किसी ठंडे इलाके में होंगे।
नेपाल के अखबार की एक खबर के मुताबिक, काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने शनिवार को कांसुलर सेवा विभाग को भेजे एक पत्र में सरकारी एजेंसियों से अनुरोध किया है कि यदि अमृतपाल नेपाल से भागने की कोशिश करता है तो उसे गिरफ्तार किया जाए। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि अमृतपाल भारत से नेपाल पहुंच चुका है। वह नेपाल से किसी तीसरे देश भागने की तैयारी में हैं। भारतीय ने नेपाल सरकार से अनुरोध किया है कि वह वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह को किसी तीसरे देश में भागने से रोके। अगर वह भारतीय पासपोर्ट या किसी फेक पासपोर्ट का प्रयोग करके भागने की कोशिश करता है तो उसे जाने की अनुमति ना दें और गिरफ्तार कर लें। हालांकि इस पर अभी तक पंजाब पुलिस, पंजाब सरकार या फिर केंद्र सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।