गढ़शंकर – गढ़शंकर में खेती सुधार कानूनों को रद्द करने के लिए किए जा रहे आंदोलन को 205वे दिन किसान व मजदूर संगठनों के केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कामरेड दर्शन सिंह मट्टू, चौधरी अच्छर सिंह बिलडो ने कहा कि केंद्र की नरिंदर मोदी सरकार जब तक एमएसपी को कानूनी रूप से मायन्ता देने व तीन खेती सुधार कानूनों को रद्द नही करती तबतक किसान आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि ये कानून पूजीपतियों के हित को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं जबकि कोई भी कानून जनता के हित को ध्यान में रखकर बनाया जाता है। उन्होंने कहा कि यह सरकार चंद कॉरपोरेट घरानों की तिजोरियाँ भरने के लिए काम कर रही है। किसान नेताओं ने कहा कि बड़े शर्म की बात है कि किसान अपने हक्क के लिए सड़कों पर चिलचिलाती धूप व शरीर को जलाने वाली गर्मी में बैठ कर प्रदर्शन कर रहे हैं और केंद्र की मोदी सरकार पर कोई असर नही हो रहा। उन्होंने कहा कि खेती कानूनों के लागू होने के बाद फसल का रखरखाव करने वाले मजदूरों की रोजी रोटी छिन जाएगी लोग बेरोजगार हो जाएंगे। इस प्रदर्शन में गोल्डी पणाम, गुरजीत सिंह गोल्डी, अजमेर सिंह हाजीपुर, हैपी साधोवाल, संदलदीप कौर, सरबजीत कौर सिकंदर पुर, पियारो साधोवाल, अवतार सिंह देनोवाल खुर्द, जगदीश चंद्र धगाम भी उपस्थित थे।
एमएसपी को कानून का दर्जा देने व खेती सुधार कानून रद्द होने तक चलता रहेगा किसान आंदोलन- मट्टू
Jun 30, 2021