गढ़शंकर, 11 नवंबर : होशियारपुर जिले के गांव बूथगढ़ के गुरमीत सिंह गरचा ने तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 5 से 9 नवंबर तक आयोजित एशिया मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विभिन्न स्पर्धाओं में 3 स्वर्ण पदक और एक रजत पदक जीता।

इस अवसर पर भास्कर को फोन पर जानकारी देते हुए गुरमीत सिंह गरचा ने बताया कि उन्होंने 45+ ग्रुप की 10 किलोमीटर दौड़ में पहला स्वर्ण पदक, 5000 मीटर में दूसरा स्वर्ण पदक, 1500 मीटर ट्रैक रेस में तीसरा स्वर्ण पदक तथा 3000 मीटर दौड़ में चौथा रजत पदक जीता है।
उन्होंने बताया कि 45+ ग्रुप की 10 किलोमीटर दौड़ में वे प्रथम, कजाकिस्तान द्वितीय व मलेशिया तृतीय, 5000 मीटर दौड़ में वे प्रथम, ईरान द्वितीय व श्रीलंका तृतीय, 1500 मीटर दौड़ में वे प्रथम, इंडोनेशिया द्वितीय व जापान तृतीय तथा इसी प्रकार 3000 मीटर दौड़ में ईरान प्रथम, गुरमीत सिंह द्वितीय व बांग्लादेश तृतीय रहा।
