तलवाड़ा(राकेश शर्मा) : होशियारपुर जिले मे नव नियुक्त एसएसपी आईपीएस सुरेंद्र लांबा आईपीएस सुरेंद्र लांबा ने शुक्रवार को देर रात के समय कंडी क्षेत्र के तलवाड़ा थाना का निरिक्षण करने के तुरंत पश्चात तलवाड़ा के साथ लगते पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश की सीमा के साथ लगते पंजाब प्रदेश की सीमा के साथ लगते इन्टर स्टेट नाको जिन मे संसारपुर टेरेस (हिमाचल प्रदेश बाडर),रामगढ सीकरी व शाह नहर बैराज के साथ लगती तीनो हिमाचल प्रदेश के बाडर के सीमांत क्षेत्र के बाडरो पर स्थित पुलिस नाको का निरिक्षण काफी गहनता के साथ किया। इस दौरान उन्होने इन तीनो वार्डस पर दोनो राज्यो की सीमाओ पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरो के साथ ही पुलिस नाको के द्वारा की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था को ओर मजबुत करने के सहित उन्होंने सभी अधिकारियों व थाना प्रभारी और पुलिस चौकी प्रभारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि लोगो की सुरक्षा व्यवस्था मे किसी भी तरह की लापरवाही बर्दास्त नही की जाएगी। पुलिस को इन्टर स्टेट नाको की सुरक्षा में रात दिन एक करना है।
गौरतलब है कि पुलिस कप्तान आईपीएस सुरेंद्र लांबा द्वारा पुलिस कर्मियों को ग्रामीण व शहरी क्षेत्रो में हर स्तर ,हर नाके, हर बैरियर्स पर कड़ी चेकिंग करते हुए शहर में अवांछित तत्वों, अपराधियों की घुसपैठ को नाकाम करने को कहा था। ऐसे में नव नियुक्त एसएसपी खुद ही जिला भर की सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लेने और सभी थाना व चौकी प्रभारियों द्वारा संवेदनशील व प्रमुख बैरियर्स, नाकों पर प्रभावी चेकिंग की स्थिति जांचने को शुक्रवार देर रात को भ्रमण पर रहे।इस दौरे के दौरान उन्होने हरियाणा थाना के सहित ढोल वाहा डैम क्षेत्र का भी निरिक्षण किया गया।
इस मौके पर एसएसपी सुरेंद्र लांबा के साथ एसपी (हेडक्वार्टर) मनजीत कौर,एसपी (ऑपरेशन) नवनीत कौर गिल व डीएसपी दसुहा हरकृष्ण सिंह आदि के साथ ने थाना प्रभारी हरगुरदेव सिंह आदि साथ थे।