होशियारपुर: 16 अगस्त:
जिला सर्वे कमेटी संबंधी आज सब डिविजन लैवल कमेटी की बैठक चेयरमैन एसडीएम शिवराज सिंह बल की अध्यक्षता में हुई। जिसमें कमेटी सदस्यों की ओर से माइनिंग के लिए शामिल होने वाली साइटों संबंधी चर्चा की गई। इस दौरान एसडीएम ने कहा कि कमेटी के सदस्य माइनिंग संबंधी साइटों की फिजिकल वैरिफिकेशन के बाद रिपोर्ट देंगे। इसके बाद ही निर्णय लिया जाएगा कि उक्त साइटों पर माइनिंग करवाए जाए या न। उन्होंने बताया कि साइटों की वैरिफिकेशन का कार्य शुरु हो गया है। उन्होंने सभी सदस्यों को साइटों की जल्द से जल्द फिजिकल वैरिफिकेशन कर रिपोर्ट सौंपने को कहा है।
इस मौके पर डीएफओ अमनीत सिंह, एक्सियन प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड शिव कुमार, एक्सियन सिंचाई अमित कुमार सभ्रवाल, जिला माईनिंग अधिकारी श्री सरताज सिंह रंधावा, मुख्य कृषि अधिकारी डा. गुरदेव सिंह के अलावा अन्य सदस्य भी मौजूद थे।