एएम नाथ। मंडी : : एसडीएम पधर ने एक व्यक्ति पर मोबाइल पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं। एसडीएम ने पुलिस थाना पधर में शिकायत दर्ज करते हुए पुलिस प्रशासन से सुरक्षा मांगी है।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को कार्यालय में एक व्यक्ति का फोन आया। उसने बताया कि वह कोटली से है और नशामुक्त भारत पर जिला स्तरीय किसान मेला पधर में प्रस्तुति देना चाहता है। एसडीएम ने उन्हें आवेदन करने को कहा। शुक्रवार को वह कार्यालय में काम कर रहे थे। डलाह के पूर्व प्रधान केहर सिंह ठाकुर और रिटायर्ड नायब तहसीलदार बुद्धि सिंह से मेले के संदर्भ में बात कर रहे थे। उन्हें दोबारा इसी व्यक्ति का फोन आया।
बताया कि मेला के संबंध में आपसे बात हो चुकी है। वह कार्यालय में काम से व्यस्त हैं। समय आने पर आवेदन पर विचार किया जाएगा। आरोप लगाया कि इस बीच व्यक्ति ने उन्हें फोन पर धमकी दी कि तू एसडीएम है तो क्या हुआ, मैं तुम्हें कार्यालय में आकर ठोक दूंगा। एसडीएम ने कहा कि व्यक्ति बार-बार फोन करके परेशान करने लगा। उधर, एसडीएम ने कहा कि उन्हें जान का खतरा है। आरोप लगाया कि यह व्यक्ति किसान मेला पधर की गतिविधियों को प्रभावित कर सकता है। उन्हें सरकारी कार्य करने में भी बाधा उत्पन्न हो रही है। उन्होंने मामले में उचित कार्रवाई करने के साथ पुलिस सुरक्षा की मांग उठाई है। उधर, थाना प्रभारी सौरभकुमार ने कहा कि मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।