गढ़शंकर: सोशल वैल्फेयर सुसायिटी गढ़शंकर दुारा कोविड महामारी में शानदार प्रबंध करने व बढ़ीयां प्रशासनिक सेवाएं देने के लिए एसडीएम गढ़शंकर हरबंस सिंह को समृति चिन्ह देकर सुसायिटी के अध्यक्ष हरवेल सिंह सैनी के नेतृत्व में सभी पदाधिकारियों ने सम्मानित किया। इस दौरान एसडीएम हरबंस सिंह ने कहा कि मैने पूरी ईमानदारी से निभाई तो यह मेरा फर्ज बनता है। उन्होंने कोविड दौरान सोशल वैलफेयी सुसायिटी ने कोडिव-19 दौरान निभाई भुमिका और वातावारण को संभालने के लिए लगातार लगाए जा रहे पौदे के क्रम की सराहना करते हुए भविष्य में भी समाज सेवा में कार्यो में जुटे रहने के लिए कहा। इस समय हरवेल सिंह सैनी, अनूप सिंह भदरू, अवतार सिंह तारी, नरिंद्र बावा, जसवीर सिंह कंगड़, कपूर सिंह अनंद, जगजीत सिंह सैनी व बलजीत सिंह आदि मौजूद थे।
एसडीएम गढ़शंकर को सोशल वैलफेयर सुसायिटी ने समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
Jun 04, 2021