गढ़शंकर : पंजाब सरकार के दिशानिर्देश मुताबिक एसडीएम गढ़शंकर हरबंस सिंह ने तहिसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।
इस मौके पर एसडीएम हरबंस सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि जनता को किसी तरह की परेशानी न हो और उन्हें भष्टाचार मुक्त प्रसाशन मिले। इस ही कडी तहत आज गढ़शंकर तहिसील कांप्लेक्स की औचक जांच की गई। जिसमें तहसीलदार, नायब तहसीलदार और पूरा स्टाफ भी पूरा पाया गया और काम कराने आए लोगों ने भी किसी तरह की कोई शिकायत नहीं की। इस मौके पर तहसीलदार लखविंदर सिंह, नायब तहसीलदार जगपाल सिंह व सीनियर असिस्टेंट भूपिंदर सिंह व रीडर निर्मल सिंह आदि भी उपस्थित थे।