गढ़शंकर,16 मई: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित किये दसवीं कक्षा के परिणाम में मूलराज देवी चंद कपूर एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़शंकर का दसवीं का परिणाम शानदार रहा और स्कूल की छात्रा वंशिका रानी ने 96.62 फीसदी अंक हासिल कर पंजाब शिक्षा बोर्ड की मेरिट सूची में 22वां रैंक तथा स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया। इसी प्रकार स्कूल की छात्रा गुरलीन कौर ने 96.46 फ़ीसदी अंक प्राप्त कर द्वितीय और रोजी चौधरी ने 94 फीसदी अंक प्राप्त कर स्कूल में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस शानदार परिणाम के लिए स्कूल प्रबंधक कमेटी के प्रधान वेद प्रकाश कृपाल, मैनेजर सोमनाथ ओहरी, प्रिंसिपल वंदना राणा और प्रबंधक अधिकारी प्रियजोत कौर ने समस्त स्टाफ, छात्रों और उनके परिजनों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।