एसपी रात में चुपके से थाने पहुंचे-  सिपाहियों से पूछा- थानेदार कहां है? जवाब सुनते ही लिया एक्शन

by
पानीपत :   पानीपत एसपी लोकेंद्र सिंह ने जिले में कानून-व्यवस्था को बेहतर करने के लिए रात के समय कई थानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई थानों में ड्यूटी के दौरान लापरवाही पकड़ी। एसपी ने इसे बड़ी लापरवाही माना और 5 एसएचओ को लाइन हाजिर कर दिया।
एसपी की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
             एसपी लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने सोमवार देर रात को करीब 11 बजे से 1 बजे के बीच औचक निरीक्षण किया. सबसे पहले वह जीटी रोड स्थित थाना तहसील कैंप में पहुंचे. यहां प्रभारी थाना में हाजिर नहीं मिले।  थाना का हाजिरी रजिस्टर जांचा जिसमें ज्यादातर स्टाफ थाना में हाजिर नहीं मिला। एसपी ने कड़ा संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव की विभागीय जांच खोलकर इसकी जांच के आदेश डीएसपी समालखा को दिए हैं। एसपी लोकेंद्र सिंह ने थाना माडल टाउन का भी औचक निरीक्षण किया. उन्होंने यहा हाजिरी रजिस्टर की जांच की जिसमें ज्यादातर स्टाफ गैरहाजिर मिला। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश शर्मा की लापरवाही सामने आई. एसपी ने इसमें थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश शर्मा को चेतावनी जारी की है।
एसपी ने फिर थाना सेक्टर 13/17 और ईआरवी का निरीक्षण किया।  यहां रास्ते में एक ईआरवी की चेकिंग की जिस पर रोस्टर की बजाय दिन की शिफ्ट के कर्मचारी तैनात मिले। यहां क्षेत्र में शराब का एक ठेका रात को 12 बजे के बाद भी खुला मिला।  इसके बाद थाना सेक्टर 13/17 में पहुंचे और हाजिरी रजिस्टर जांचा. एसपी ने थाना सेक्टर 13/17 के प्रभारी सब इंस्पेक्टर दीपक की विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
सिटी ट्रैफिक इंचार्ज को लाइन हाजिर किया  : एसपी लोकेंद्र सिंह ने भ्रष्टाचार की सूचना पर सिटी ट्रैफिक पुलिस में तैनात कर्मचारियों और होमगार्ड के जवानों पर कड़ी कार्रवाई की है. इसमें शहर यातायात वेस्ट जोन इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रणबीर को लाइन हाजिर करने के आदेश जारी किये हैं। यातायात ईस्ट और वेस्ट जोन के 15 होमगार्ड के जवानों को वापस यूनिट में भेजने और 8 एसपीओ को यातायात के बदलकर अन्य स्थान पर तैनात करने आदेश जारी किए।
एसपी की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा : एसपी लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने सोमवार देर रात को करीब 11 बजे से 1 बजे के बीच औचक निरीक्षण किया। सबसे पहले वह जीटी रोड स्थित थाना तहसील कैंप में पहुंचे। यहां प्रभारी थाना में हाजिर नहीं मिले।  थाना का हाजिरी रजिस्टर जांचा जिसमें ज्यादातर स्टाफ थाना में हाजिर नहीं मिला।  एसपी ने कड़ा संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव की विभागीय जांच खोलकर इसकी जांच के आदेश डीएसपी समालखा को दिए हैं।
     एसपी लोकेंद्र सिंह ने थाना माडल टाउन का भी औचक निरीक्षण किया. उन्होंने यहा हाजिरी रजिस्टर की जांच की जिसमें ज्यादातर स्टाफ गैरहाजिर मिला। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश शर्मा की लापरवाही सामने आई. एसपी ने इसमें थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश शर्मा को चेतावनी जारी की है। एसपी ने फिर थाना सेक्टर 13/17 और ईआरवी का निरीक्षण किया। यहां रास्ते में एक ईआरवी की चेकिंग की जिस पर रोस्टर की बजाय दिन की शिफ्ट के कर्मचारी तैनात मिले। यहां क्षेत्र में शराब का एक ठेका रात को 12 बजे के बाद भी खुला मिला।  इसके बाद थाना सेक्टर 13/17 में पहुंचे और हाजिरी रजिस्टर जांचा।  एसपी ने थाना सेक्टर 13/17 के प्रभारी सब इंस्पेक्टर दीपक की विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
सिटी ट्रैफिक इंचार्ज को लाइन किया हाजिर   :  एसपी लोकेंद्र सिंह ने भ्रष्टाचार की सूचना पर सिटी ट्रैफिक पुलिस में तैनात कर्मचारियों और होमगार्ड के जवानों पर कड़ी कार्रवाई की है. इसमें शहर यातायात वेस्ट जोन इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रणबीर को लाइन हाजिर करने के आदेश जारी किये हैं. यातायात ईस्ट और वेस्ट जोन के 15 होमगार्ड के जवानों को वापस यूनिट में भेजने और 8 एसपीओ को यातायात के बदलकर अन्य स्थान पर तैनात करने आदेश जारी किए.
थाना सदर प्रभारी को बदला :  एसपी ने एक अन्य मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए थाना सदर प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश को यहां से बदलकर एस्कोर्ट गार्ड में लगा दिया है. थाना प्रभारी रिफाइनरी में चोरी, वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश नही लगा पा रहे थे. यहा अब इंस्पेक्टर हरनारायण को थाना प्रभारी लगाया गया है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

हाईकोर्ट ने को मानहानि मामले में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को फिर किया नोटिस जारी

एएम नाथ। शिमला : हाईकोर्ट ने गुरुवार को मानहानि मामले में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को फिर नोटिस जारी कर दिया। अदालत में याचिकाकर्ता की ओर से उनके वकील ने बताया कि मुख्यमंत्री को...
article-image
पंजाब

30 वर्ष की शानदार सेवाओं के बाद मास्टर केशव खेपड़ सेवानिवृत : बढ़ीया सेवाओं के लिए दो बार विभाग दुारा प्रशंसा पत्र से किया था सम्मानित

गढ़शंकर । सरकारी सीनियर सैकंडरी स्कूल मैंहिंदवानी से मास्टर केशव खेपड़ तीस वर्ष की सेवा करने के बाद सेवानिवृत हो गए। उल्लेखनीय है कि अपनी तीस वर्ष की सेवा में से लगातार 24 वर्ष...
article-image
पंजाब

बेटे को SI भर्ती करवाने के लिए फर्जीवाड़ा किया आप विधायक बलकार सिंह ने : मजीठिया

जालंधर : शिरोमणि अकाली दल के बिक्रम मजीठिया ने आम आदमी पार्टी से विधायक बलकार सिंह पर आरोप लगाया कि बलकार सिंह ने अपने बेटे को नौकरी दिलाने के लिए फर्जीवाड़ा किया है। मजीठिया...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

ग्रेड मेनोर मैरिज पैलेस में लगी भयानक आग से पैलेस एक बड़ा हिस्सा जल कर राख : सवा करोड़ का नुकसान बताया जा रहा, आग के कारणों की पुलिस अभी कर रही जांच

गढ़शंकर / सैला खुर्द। गढ़शंकर होशियारपुर रोड़ पर गांव पदराना में पड़ते ग्रेड मेनोर मैरिज पैलेस में लगी भयानक आग से पैलेस एक बड़ा हिस्सा जल कर राख हो गया और करीव एक करोड़...
Translate »
error: Content is protected !!